Site icon स्पोर्ट्स जागरण

एशिया कप के लिए केएल राहुल को क्यों मिली टीम में जगह, पूर्व कीवी क्रिकेटर ने किया खुलासा

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्कॉट स्टायरिस को लगता है कि एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम में, ईशान किशन की जगह केएल राहुल को ज्यादा तरजीह देते हुए टीम में चुना गया है।

एशिया कप 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा और इसके लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्य भारतीय टीम चुन ली है। एशिया कप के लिए दो विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल को चुना गया है।

स्पोर्ट्स 18 के कार्यक्रम “स्पोर्ट्स ओवर द टॉप” पर बातचीत में, स्कॉट स्टायरिस से सवाल किया गया था कि राहुल ने अचानक फ्रेम में प्रवेश क्यों किया, जबकि ईशान को छोड़ दिया गया था। उन्होंने कहा:

यह एक अच्छा सवाल है। केएल राहुल को एशिया कप के लिए चुनना सही फैसला है। मुझे लगता है कि उनके और ईशान किशन के बीच में से राहुल को चुनना काफी आसान था। वो इंडियन टीम, मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के लिए कितना महत्व रखते हैं।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “उन्हें उप-कप्तान भी सौंपी गयी है और इसे देखते हुए कह सकते है कि वो हमेशा टीम में एक फ्रंट लाइन खिलाड़ी थे।

भारत के लिए यह काफी अच्छी बात है कि केएल राहुल की वापसी हो रही है। बड़े स्टेज पर वो एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं।”

केएल राहुल की गैरहाजिरी में ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और दीपक हुडा ने खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। इस पर न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्‍कॉट स्‍टायरिस का कहना है कि भारतीय युवा खिलाडी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

हालांकि सीनियर क्रिकेटरों के प्रभाव के कारण उन्‍हें अधिकतर मैचों से बाहर बैठना पड़ रहा है।

स्‍टायरिस ने कहा, “राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर थे, जिसके चलते सूर्यकुमार यादव जैसे अन्य खिलाड़ियों को मौके मिले। वहीं इन खिलाड़ियों को जो मौके मिले उन्होंने उसको भुनाते हुए रन बनाया।

पंत ने अच्‍छा प्रदर्शन करके दिखाया। मौका मिलने पर अच्‍छे रन बनाने के कारण चयनकर्ताओं के सामने यह सवाल पैदा हो गया है कि क्‍या सच में हमें अब राहुल की जरूरत हैं।

क्‍या वापसी करने के साथ ही वो अच्‍छी फॉर्म में दिखाई देंगे। उन्होंने काफी मैच मिस कर दिए है।”

केएल राहुल के नाम दर्ज है इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 6000 से ज्यादा रन

दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 56 मैच खेले है और 142.49 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1831 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले है।

वहीं उन्होंने भारत के लिए 42 वनडे मैच खेले है और 46.69 के औसत की मदद से 1634 रन बनाये है। वनडे में राहुल के नाम 5 शतक और 10 अर्धशतक दर्ज है।

इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेले है और 35.38 के औसत की मदद से 2547 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।

एशिया कप 2022 के भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)

हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार अर्शदीप सिंह, आवेश खान।