Home / Feature / युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट, मात्र 246 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

युजवेंद्र चहल ने झटके 4 विकेट, मात्र 246 रनों पर सिमटी इंग्लैंड की पारी

Published On:

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच लॉर्ड्स, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट गयी।

इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। उन्होंने श्रेयस अय्यर की जगह विराट कोहली को खिलाया।

विराट कमर में चोट के बाद से वापसी कर रहे है। वहीं इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरूआत करने आये जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े।

इस साझेदारी को हार्दिक पांड्या ने रॉय को आउट करके तोड़ा। रॉय ने 33 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये जो रुट के साथ बेयरस्टो ने दूसरे विकेट के लिए 31 रन जोड़े।

इस साझेदारी को स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बेयरस्टो को बोल्ड करके तोड़ा। बेयरस्टो ने 38 गेंद में 6 चौको की मदद से 38 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के कुछ देर बाद जो रुट भी 11 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हो गए।

रुट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान जोस बटलर 5 गेंद में 4 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हो गए। थोड़ी ही देर बाद बेन स्टोक्स भी चहल की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।

स्टोक्स ने 23 गेंद में 3 चौको की मदद से 21 रन की पारी खेली। उसके बाद लियाम लिविंगस्टोन और मोईन अली ने छठे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी को हार्दिक ने लिविंगस्टोन को 33(33) रन के निजी स्कोर पर आउट करके तोड़ा। लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए थे।

मोईन अली ने इसके बाद सातवें विकेट के लिए डेविड विली के साथ 62 रन जोड़े। इस साझेदारी को चहल ने मोईन को 47(64) रन के निजी स्कोर पर आउट किया।

मोईन के आउट होने के कुछ देर बाद विली भी बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। विली ने 49 गेंद में 41 रन की पारी खेली। अंत में इंग्लैंड की टीम 49 ओवर में 246 रन पर सिमट गयी।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने लिए। चहल ने 10 ओवर में 47 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या और बुमराह ने 2 विकेट लिए। वहीं शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।

Leave a Comment