कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत महिला क्रिकेट टीम का तीसरा मैच बारबाडोस की महिला क्रिकेट टीम से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया था।
इस मैच में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने बारबाडोस की टीम को 100 रन के विशाल अंतर से हराते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया।
इस मैच में बारबाडोस की कप्तान हेले मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि शनिका ब्रूस ने
स्मृति मंधाना को 5 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
स्मृति के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शैफाली वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। इसके बाद वर्मा रन आउट हो गयी।
उन्होंने 26 गेंद में 7 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान हरमनप्रीत कौर बिना खाता खोले शकीरा सेल्मन की गेंद पर आउट हो गयी।
हरमनप्रीत के आउट होने के बाद तानिया भाटिया बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि वो भी ज्यादा देर टिक नहीं पायी और 13 गेंद में मात्र 5 रन बनाकर कप्तान मैथ्यूज की गेंद पर आउट हो गयी।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आयी दीप्ति शर्मा के साथ रोड्रिग्स ने 5वें विकेट के लिए 43 गेंदों में नाबाद 70 रन की साझेदारी की।
इस साझेदारी की मदद से भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 46 गेंद में 6 चौको और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
वहीं दीप्ति शर्मा भी 28 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रही। बारबाडोस की तरफ से ब्रूस, हेले मैथ्यूज और सेल्मन को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अपना आखिरी मैच खेल रही डिएंड्रा डॉटिन बिना खाता खोले पहले ही ओवर में रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हो गयी।
उनके आउट होने के कुछ देर बाद रेणुका ने कप्तान हेले मैथ्यूज को भी आउट कर दिया। हेले ने 7 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाये।
उनके आउट होने के कुछ देर बाद बेहतरीन ले में चल रही रेणुका ने किसिया नाइट को 3(12) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
रेणुका यहीं नहीं रुकी उन्होंने उसी ओवर में आलिया एलीन को 0 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके कुछ देर बाद किशोना नाइट को स्नेह राणा ने बोल्ड कर दिया। किशोना नाइट ने 20 गेंद में एक चौके की मदद से 16 रन बनाये।
धीमी गति से आगे बढ़ रही बारबाडोस को अगला झटका मेघना सिंह ने दिया जब उन्होंने त्रिशन होल्डर को 6(24) रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके तुरंत बाद राधा यादव ने एलिसा स्कैंटलबरी को 8(15) रन के निजी स्कोर पर आउट किया और भारत की जीत तय कर दी।
शौंट कैरिंगटन भी ज्यादा देर टिक नहीं पायी और 3(11) स्कोर पर हरमनप्रीत की गेंद पर आउट हो गयी। अंत में बारबाडोस की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन ही बना पायी।
बारबाडोस की हार का मुख्य कारण लगातार अंतराल पर विकेट खोना रहा। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट रेणुका सिंह ने लिए।
उन्होंने 4 ओवर में मात्र 10 रन देते हुए 4 विकेट लिए। उनके अलावा मेघना सिंह, स्नेह राणा, राधा और हरमनप्रीत को एक-एक विकेट मिला।