भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 25.2 ओवरों में 110 के स्कोर पर समेट दिया।
रोहित ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला सही साबित हुआ क्योंकि पारी का दूसरा ओवर करने आये जसप्रीत बुमराह चौथी गेंद पर जेसन रॉय को 0 पर बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये जो रुट को भी बुमराह ने उसी ओवर की आखिरी गेंद पर रुट को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
रुट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये बेन स्टोक्स भी बिना खाता खोले मोहम्मद शमी की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। स्टोक्स के बाद बल्लेबाजी करने इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर आये।
इस बीच जॉनी बेयरस्टो को बुमराह ने छठे ओवर में पंत के हाथों कैच आउट कराके पवेलियन की राह दिखा दी। उन्होंने 20 गेंद में एक चौके की मदद से 7 रन बनाये।
बेयरस्टो के आउट होने के बाद कप्तान बटलर का साथ देने आये लियाम लिविंगस्टोन भी आठवें ओवर में बुमराह की गेंद पर 0 के स्कोर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।
उनके आउट होने के साथ इंग्लैंड का स्कोर 26 रन पर ही 5 विकेट हो गया था। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये मोईन अली ने कप्तान बटलर के साथ छठे विकेट के लिए 27 रन ही जोड़ सके और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर 14वें ओवर में आउट हो गए।
मोईन ने 18 गेंदों में 2 चौको की मदद से 14 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने डेविड विली आये। हालांकि इसके अगले ही ओवर में शमी ने जोस बटलर को आउट कर दिया।
इंग्लैंड के कप्तान ने 32 गेंद में 6 चौको की मदद से 30 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये क्रेग ओवरटन भी ज्यादा देर क्रीज पर टिकने में कामयाब नहीं हो पाए और शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए।
ओवरटन ने 7 गेंद में दो चौको की मदद से 8 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ब्रायडन कार्स ने 9वें विकेट के लिए विली के साथ 35 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 100 के पार लेकर गए।
इस साझेदारी को बुमराह ने कार्स को 15 रन के निजी स्कोर पर आउट करके तोड़ा। ये बुमराह के करियर का दूसरा पंजा था। कार्स के आउट होने के कुछ देर बाद विली को भी बुमराह ने आउट कर दिया।
विली ने 26 गेंद में 3 चौको की मदद से 21 रन की पारी खेली। वहीं टोपले 7 गेंद में एक छक्के की मदद से 7 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए। उन्होंने 7.2 ओवर में 3 मेडन सहित 19 रन देकर 6 विकेट लिए। वहीं मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा भी एक विकेट लेने में सफल रहे।