सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में असम बनाम मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 230 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम को स्कोर 200 के पर पहुंचाने में कप्तान पृथ्वी शॉ ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने इस मैच में 61 गेंदों में 134 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 9 छक्के लगाए। पृथ्वी शॉ लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और उनको भारत की बी टीम तक में जगह नहीं दी जाती है।
उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट में खेले इस मैच में असम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
उन्होंने मात्र 46 गेंदों में शतक जड़ दिया। उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन की शतकीय साझेदारी निभाई। यशस्वी अपने अर्धशतक से चूक गए।
उन्होंने 30 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 42 रन की पारी खेली। उन्हें रोशन आलम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
अंत में सरफराज खान 15 गेंदों में 2 चौको की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। वह शुरू से अंत तक केवल संघर्ष करते ही नजर आए।
वहीं शिवम् दुबे 7 गेंद में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने शॉ के आउट होने के बाद रन गति को बरकरार रखा।
असम की तरफ से रियान पराग, रोशन आलम और रज्जाकुद्दीन अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
असम के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, अमन हकीम खान, हार्दिक तमोर (विकेटकीपर), शिवम दुबे, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, साईराज पाटिल
मुंबई के खिलाफ मैच में असम की प्लेइंग इलेवन
डेनिस दास, राहुल हजारिका, निहार नारा, रियान पराग, ऋषव दास, मृण्मय दत्ता (कप्तान), वसीकुर रहमान (wk), रोशन आलम, धरनी राभा, मुख्तार हुसैन, रज्जाकुद्दीन अहमद