Site icon स्पोर्ट्स जागरण

रविंद्र जडेजा ने खेली 46* रनों की विस्फोटक पारी और भुवनेश्वर ने ढाया कहर, भारत जीता

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला गया था। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की बढ़त मिली।

इस मैच में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किये। उन्होंने ईशान किशन की जगह विराट कोहली, अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा, दीपक हुड्डा की जगह ऋषभ पंत और अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह को खिलाया।

इंग्लैंड टीम की बात करें तो उन्होंने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किये। उन्होंने रीस टॉपले की जगह डेविड विली को खिलाया। वहीं टायमल मिल्स की जगह रिचर्ड ग्लीसन को खिलाया और ये उनका डेब्यू मैच है।

इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। इस मैच में भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आये।

रोहित शर्मा पारी का पहला ओवर करने आये डेविड विली की चौथी गेंद पर आउट हो जाते लेकिन पॉइंट पर खड़े जेसन रॉय ने उनका कैच छोड़ दिया। इसके बाद रोहित ने इस पॉवर की आखिरी गेंद पर फाइन लेग पर छक्का जड़ दिया।

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 49 रन जोड़े। इस साझेदारी को डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज ने रिचर्ड ग्लीसन ने रोहित को आउट करके तोड़ा।

रोहित ने 20 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 31 रन की पारी खेली। इसके बाद ग्लीसन ने अपने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को एक रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।

इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर पंत को आउट कर दिया। पंत ने 15 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव भी ज्यादा क्रीज पर नहीं टिक सके और क्रिस जॉर्डन की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।

सूर्यकुमार ने 11 गेंद में 2 चौको की मदद से 15 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या को भी जोर्डन ने अपना शिकार बना लिया।

हार्दिक ने 15 गेंद में 1 चौके की मदद से 12 रन की पारी खेली। इसी के साथ भारत का स्कोर 10.4 ओवरों में 89 रन हो गया।

इसके बाद रविंद्र जडेजा और दिनेश कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 33 रन जोड़े और टीम की वापसी कराई। वहीं तभी दिनेश रन आउट आउट हो गए। उन्होंने 17 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाये।

उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हर्षल पटेल ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 6 गेंद में एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 रन बनाकर जॉर्डन की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये भुवनेश्वर कुमार भी 4 गेंद में 2 रन बनाकर जॉर्डन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि जडेजा अंत तक टिके रहे और भारत को अच्छे स्कोर तक लेकर गए।

भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाये। रवींद्र जडेजा 29 गेंद में 5 चौके की मदद से 46 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जॉर्डन ने लिए। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं डेब्यूटेंट तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में एक मेडन सहित 15 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भुवनेश्वर कुमार ने पारी की पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को 0 के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। भुवनेश्वर ने यह ओवर मेडन डाला।

इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने अपने अगले ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को 4 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं कुछ देर बाद जसप्रीत बुमराह ने 5वें ओवर की पहली ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड कर दिया।

लिविंगस्टोन ने 9 गेंद में 3 चौके की मदद से 15 रन की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये हैरी ब्रूक 9 गेंद में 2 चौको की मदद से 9 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर आउट हो गए।

चहल ने इसके कुछ देर बाद डेविड मलान को भी आउट कर दिया। मलान ने 25 गेंद में दो चौको की मदद से 19 रन की धीमी पारी खेली। उनके आउट होने के साथ ही 10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट खोकर 59 रन हो गया था।

पारी का 11वां ओवर करने आये बुमराह ने पहली ही गेंद पर सैम करन को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद मोईन अली ने डेविड अली के साथ 34 रन की साझेदारी की।

इस साझेदारी को हार्दिक ने मोईन को आउट करके तोड़ा। मोईन ने 21 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 35 रन की पारी खेली। इसके कुछ देर बाद क्रिस जॉर्डन रन आउट हो गए।

उनके आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये रिचर्ड ग्लीसन को भुवनेश्वर कुमार ने 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। वहीं अंत में हर्षल पटेल ने मैथ्यू पार्किंसन को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया।

इसी के साथ इंग्लैंड की टीम 17 ओवर में 121 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं अंत में डेविड विली 22 गेंद में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लिए। उन्होंने 3 ओवर में एक मेडन सहित 15 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक को एक विकेट मिला।