चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) जिन्होंने आईपीएल (IPL) 2021 में डेब्यू किया था, उनके परिवार में एक बार फिर मुश्किल हालात आ गए है। दरअसल चेतन सकारिया के पिता कोरोना से संक्रमित थे और हाल ही में उनका इलाज भी चला रहा था लेकिन आखिर में उनके पिता कोरोना से जंग हार गए और हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गयी। सकारिया अपनी आईपीएल की धनराशि को पिता के इलाज के लिए इस्तेमाल कर कर रहे थे लेकिन उनकी यह कोशिश भी नाकामयाब साबित हुयी। सकारिया आईपीएल के स्थगित होने के बाद पिता के पास हॉस्पिटल में ही समय व्यतीत कर रहे थे और उनकी देखभाल में लगे हुए थे।
Batting Records : टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
चेतन सकारिया के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे साबित हुए थे। उनके पास कोई भी केंद्रीय अनुबंध नहीं था लेकिन ऑक्शन में उनके हाथ बहुत बड़ी धनराशि हाथ लगी। ऑक्शन में सकरिया को राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 1.2 करोड़ में खरीदा था और उन्हें इस सीजन राजस्थान के लिए डेब्यू का भी मौका मिला। सकारिया ने इस सीजन जो भी मैच खेले, उसमे जबरदस्त प्रदर्शन किया और कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा से प्रभावित किया।
आईपीएल में मिली धनराशि से चेतन सकारिया के पिता का हो रहा था इलाज
चेतन सकारिया ने हाल में इस बात का खुलासा किया कि किस तरह से आईपीएल में मिली धनराशि का इस्तेमाल वह अपने परिवार की देखभाल कर रहे हैं। हाल में उन्होंने बताया,
लोग कह रहे हैं कि आईपीएल रोक दो। मैं उन्हें कुछ बताना चाहता हूं, मैं अपने परिवार में एकमात्र रोटी कमाने वाला हूं। क्रिकेट मेरी कमाई का एकमात्र स्रोत है। मैं अपने पिता को आईपीएल से मिले पैसे की वजह से बेहतर इलाज दे सकता हूं। अगर यह टूर्नामेंट एक महीने के लिए नहीं होता, तो यह मेरे लिए मुश्किल होता। मैं एक गरीब परिवार से आता हूं, मेरे पिता ने सारी जिंदगी टेम्पो चलाया और आईपीएल की वजह से मेरी पूरी जिंदगी बदल गयी।
कुछ महीने पहले ही चेतन सकारिया के छोटे भाई ने की थी आत्महत्या
चेतन सकारिया के पिता की मौत से पहले भी वह इस साल एक अपने को खो चुके थे। आईपीएल ऑक्शन में खरीदे जाने के एक महीने पहले ही उनके छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली थी। सकारिया उस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे और उनके परिवार ने इस बात की जानकारी नहीं दी थी। अब चेतन सकारिया के पिता की मौत उनके लिए इस साल का दूसरा बड़ा झटका है।
सकारिया जब भी अपने छोटे भाई के बारे में पूछते थे तो घरवाले कहते थे कि वह बाहर गया या फिर सामान लेने गया है। सकारिया ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के द्वारा खरीदे जाने के बाद कहा कि अगर उनका छोटा भाई इस समय होता तो उसे इस बात की मुझसे ज्यादा ख़ुशी होती।