Site icon स्पोर्ट्स जागरण

5 आईपीएल 2022 में टीम के कोच और स्टाफ जो लीजेंड लीग में खेलेंगे

लीजेंड्स लीग टी20 का पहला सीजन 20 जनवरी 2022 – 29 जनवरी 2022 के बीच ओमान में खेला गया था। वहीं इसका दूसरा सीजन सितंबर में भारत में खेला जाना है।

इस टूर्नामेंट के पहले सीजन में जहां इंडियन महाराजा, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स थी। वहीं दूसरे सीजन में कई और पूर्व खिलाड़ियों की एंट्री से एक और टीम की एंट्री हुई है।

लीजेंड्स लीग टी20 के दूसरे सीजन में आईपीएल 2022 की टीमों के कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी खेलते हुए दिखाई देंगे। तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो आईपीएल 2022 की टीमों के कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्य है।

5. जोंटी रोड्स

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व खिलाड़ी का सबसे शानदार फील्डर माना जाता हैं। वह इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स के असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे है।

वह पिछले साल ख़िताब जीतने वाली वर्ल्ड जायंट्स टीम का हिस्सा थे। उन्होंने पहले सीजन में एक मैच खेला था और 20 रन बनाये थे। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया था।

4. मुथैया मुरलीधरन

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन गेंदबाजी कोच की भूमिका को निभाते हुए दिखाई दिए थे। यह स्पिनर एलएलसी टी20 में पिछले साल एशिया लायंस का हिस्सा थे। वहीं दूसरे सीजन में भी वो एक्शन में दिखाई देने वाले है।

मुथैया मुरलीधरन ने पिछले साल एशिया लायंस की तरफ से 5 मैच खेले थे और 8.57 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

वहीं उनकी कोचिंग वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम की बात की जाए तो वो इस साल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले जिनमें से उन्हें 6 में जीत और 8 में हार मिली। वो अंकतालिका में 8वें स्थान पर रहे।

3. डेल स्टेन

एलएलसी टी20 के इस सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में में डेल स्टेन भी शामिल हो गए हैं। डेल आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका में दिखाई दिए थे।

डेल स्टेन ने अपने आईपीएल में 95 मैच खेले है और 6.92 के इकॉनमी रेट के साथ 97 बल्लेबाजों को आउट किया है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 8 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 47 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 6.95 के इकॉनमी रेट की मदद से 64 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

2. पार्थिव पटेल

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल मुंबई इंडिंयस के टैलेंट स्काउट के सदस्य है और युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम करते हैं। वो आईपीएल में मुंबई की तरफ से (2015-2017) खेल चुके हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस साल लीजेंड्स लीग में अपना डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और वह किस तरह का प्रदर्शन करेंगे। ये देखना दिलचस्प रहने वाला है।

पार्थिव आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरला, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले चुके हैं।

इस दौरान उन्होंने 139 मैच खेले और 2848 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। इस दौरान विकेटकीपर के बल्ले से 13 अर्धशतक देखने को मिले है।

1. शेन वॉटसन

शेन वॉटसन लीजेंड्स लीग टी20 के दूसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे। वह इस लीग के नए खिलाड़ियों में से एक हैं। वहीं वो आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच की भूमिका में दिखाई दिए थे।

आईपीएल 2022 में उनकी कोचिंग वाली दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो वो इस सीजन में अंकतालिका में 5वें स्थान पर रहे है। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले जिनमें से 7 जीते और 7 हारे है।