लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन भारत में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला सीजन ओमान में खेला गया था। यह ग्लोबल टी20 लीग है और इसमें दुनियाभर के क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देंगे।
टूर्नामेंट का दूसरा सीजन में सितंबर 2022 में आयोजित किया जाएगा। इस सीजन में 110 से ज्यादा पूर्व क्रिकेटर हिस्सा ले रहे है।
20 सितंबर से शुरू हो रही इस लीग के मैच अभी तय नहीं किये गए है कि कहा खेले जाएंगे। लीजेंड्स लीग टी20 2022 में आईपीएल के कुछ पूर्व खिलाड़ी भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
इस सीजन में आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के कुछ पूर्व खिलाड़ी खेलेंगे। तो आज हम आपको चेन्नई के उन 6 पूर्व खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जो लीजेंड्स लीग टी20 2022 में खेलते हुए दिखाई देंगे।
1. मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन इस लिस्ट में टॉप पर काबिज है। वो 2008 से लेकर 2010 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा थे। 2010 में चेन्नई ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया था।
इसके बाद वह कोच्चि टस्कर्स केरला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। वहीं इस साल वो लीजेंड्स लीग टी20 2022 में खेलते हुए दिखाई देंगे।
मुरलीधरन के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 66 मैच खेले है और 6.68 के इकॉनमी रेट की मदद से 63 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
2. सुब्रमण्यम बद्रीनाथ
दाएं हाथ के बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ 2008 से लेकर 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में शामिल थे। वह अभी तमिल कमेंटेटर हैं और लीजेंड्स लीग टी20 में खेलेंगे।
बद्रीनाथ के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 95 मैच खेले है और 118.89 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1441 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज है।
3. जोगिंदर शर्मा
भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2007 के हीरो जोगिंदर शर्मा लीजेंड्स लीग टी20 2022 में क्रिकेट के मैदान पर एक बार फिर से वापसी करेंगे। शर्मा सीएसके के लिए 2008 से 2012 तक खेले। इसके बाद वह आईपीएल में कभी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए।
इस ऑलराउंडर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 मैच खेले है और 9.82 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 12 विकेट लिए है। वहीं 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 36 रन ही बनाये है।
4. हरभजन सिंह
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह 2018 और 2019 के सीजन में खेलते हुए दिखाई दिए थे। वहीं इस साल वो लीजेंड्स लीग टी20 में भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
वहीं दाएं हाथ के इस स्पिनर ने आईपीएल में 163 मैच खेले है और 7.08 के इकॉनमी रेट के साथ 150 विकेट लिए है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 5 लेना रहा है।
5. एल्बी मोर्केल
दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व ऑलराउंडर 2008 से लेकर 2013 तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मैच जिताये है।
वह भी लीजेंड्स लीग टी20 में इस साल खेलते हुए दिखाई देने वाले है। एल्बी मोर्केल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 91 मैच खेले है और 141.98 के स्ट्राइक रेट से 974 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। इसके अलावा उन्होंने 87 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 27.75 की औसत के साथ 85 विकेट लिए है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.21 का रहा है।
6. थिसारा परेरा
बहुत से फैंस इस बात से अंजान होंगे कि थिसारा परेरा ने 2010 में सीएसके के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने उस साल टीम के साथ चैंपियनशिप भी जीती थी।
इंटरनेशनल मैचों से संन्यास लेने के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान अब लीजेंड्स लीग टी20 में खेलने के लिए तैयार है।
ऑलराउंडर परेरा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 37 मैच खेले है और 137.46 के स्ट्राइक रेट से 422 रन अपने नाम किये है।
वहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.73 के इकॉनमी रेट की मदद से 31 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।