Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आकाश चोपड़ा ने चुनी आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग XI

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया था।

आरआर मैनेजमेंट ने मेगा नीलामी में देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

इस सीजन में उनकी टीम बहुत मजबूत नजर आ रही है और अब वो इस सीजन में कैसा प्रदर्शन करेंगे ये देखना दिलचस्प रहेगा। राजस्थान अपना पहला मैच 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

इस बीच मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान की प्लेइंग इलेवन चुनी है।

आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल को चुना है। पडिक्कल ने आरसीबी के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में काफी रन बनाये है।

वहीं पिछले साल जायसवाल ने राजस्थान के लिए पिछले सीजन में 10 मैच खेले थे और 148.21 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 249 रन बनाये है।

वहीं आकाश ने कप्तान संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर रखा है क्योंकि वो गेम को चला सकते है और जरुरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना लेते है।

आकाश की इस प्लेइंग इलेवन में पिछले सीजन में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने वाले बटलर चौथे नंबर पर खेलेंगे। आरआर की इस टीम में शिमरॉन हेटमायर नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे।

वहीं छठे नंबर पर आकाश ने युवा खिलाड़ी रियान पराग को चुना है। पराग को मेगा नीलामी ने राजस्थान ने दोबारा खरीदा था। वो जरुरत पड़ने पर गेंद से भी अपना योगदान दे सकते है।

क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सातवें नंबर पर कीवी ऑलराउंडर जिमी नीशम को खिलाने का फैसला किया है। वो रॉयल्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभा सकते है।

आठवें नंबर पर इस प्लेइंग इलेवन में अनुभवी स्पिनर अश्विन खेलेंगे और नौवें नंबर पर चहल खेलते हुए दिखाई देंगे। इन दोनों ही स्पिन गेंदबाजों ने आईपीएल में और भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।

वहीं आकाश चोपड़ा ने दसवें और 11वें नंबर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा को इस प्लेइंग इलेवन में चुना है।

आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 के लिए चुनी राजस्थान रॉयल्स की टीम:

देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान और विकेटकीपर), जोस बटलर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जिमी नीशम, अश्विन, चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।