Site icon स्पोर्ट्स जागरण

बाबर आजम ने तूफानी पारी खेलकर न्यूजीलैंड को घर में ही धर दबोचा, ट्राई सीरीज में पाक का दबदबा

न्यूजीलैंड में खेले जा रहे ट्राई सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने मेजबान टीम को 6 विकेट से करारी मात दी है।

इस सीरीज में यह पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत है और उन्होंने फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का मंच भी तैयार कर लिया है।

क्राइस्टचर्च में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदों पर 79* रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई।

पाकिस्तान टीम ने इस ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया और फिर दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम न्यूजीलैंड को भी पटखनी दी।

इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम के अलावा शादाब खान ने 22 गेंदों पर 34 रन बनाए और तेज गेंदबाज हारिस राउफ के नाम 3 विकेट भी रहे। ये तीनों खिलाड़ी पाकिस्तान की ओर से स्टार्ट परफॉर्मर रहे।

मैच के बारे में अधिक बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए।

जवाब में उतरी पाकिस्तान ने बाबर आजम (79*) और शादाब खान (34) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 18.2 ओवरों में ही इस लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया।

कप्तान बाबर आजम को उनकी बेहतरीन प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, न्यूजीलैंड की टीम ने जब से पाकिस्तान को बेइज्जत करके अचानक से स्वदेश वापस लौट गए थे।

तब से ही पाकिस्तानी फैंस कीवी टीम को अपना कट्टर प्रतिद्वंद्वी मानते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हराने के बाद उन्होंने अब न्यूजीलैंड टीम को घर पर ही करारी मात दी है।

इस मैच में बाबर आज़म ने न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम के सामने उन्हीं की सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया। इस पारी ने यह साबित कर दिया कि वे किसी भी पिच पर और कहीं भी जाकर अपनी टीम के लिए बेहतरीन पारी खेल सकते हैं।

इसी के साथ वे इस ट्राई सीरीज के 2 मैचों में 101 रन बना चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 21 रन बनाए थे।