Site icon स्पोर्ट्स जागरण

BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अफरीदी पर किया पलटवार, पूछा- आईसीसी से हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है?

भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे है टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने भी तक खेले अपने चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।

टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया सिर्फ एक जीत और दूर है।

टी20 के मेगा इवेंट में भारतीय टीम की सफलता से पाकिस्तान के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को मिर्ची लगी है।

उन्होंने आईसीसी पर आरोप लगाया कि वह चाहती है कि टीम इंडिया हर हाल में सेमीफाइनल तक पहुंचे।

इसी वजह से बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच में मैदान गीला होने के बावजूद मुकाबला शुरू करवाया गया।

अफरीदी के इस बेतुके बयान पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने पलटवार करते हुए उनसे पूछा कि हमें बताएं कि आईसीसी से हमें अन्य टीमों के मुकाबले क्या अलग मिलता है। बिन्नी ने कहा, ‘आईसीसी सभी टीमों के एक जैसा व्यवहार करती है।’

आईसीसी चाहता है कि भारत सेमीफाइनल खेले – अफरीदी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में दावा किया था कि आईसीसी चाहता है कि भारतीय टीम 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किसी भी कीमत पर पहुंचे।

उनका ये विवादित बयान भारत-बांग्लादेश मैच के बाद आया है। इस बयान से साफ़ झलक रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय टीम की सफलता रास नहीं आ रही।

बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, ”सही नहीं है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी हमारा पक्ष लेता है।

आईसीसी द्वारा सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होता है। ऐसा कोई तरीका नहीं जिससे आप ऐसा कह सकें।

हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावरहाउस है लेकिन हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है।”

गौरतबल है कि टीम इंडिया को सुपर 12 में अपना आखिरी मैच 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के विरुद्ध खेलना है।

वहीं पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में से वह कौन सी दूसरी टीम होगी जो ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में जगह बनाएगी इस बात का फैसला भी उसी दिन हो जाएगा।