Site icon स्पोर्ट्स जागरण

कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ की है।

उनका कहना है कि ऋषभ पंत एक ऐसे खिलाड़ी है जो सिर्फ 40 मिनट के अंदर ही किसी भी मैच का रुख बदल सकते है।

ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 185 रन अपने नाम किये थे।

साथ ही साथ शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया था। यही कारण है कि उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।

पंत ने बैंगलोर टेस्ट मैच में भारत की तरफ से सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड महान कपिल देव के नाम था।

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी पर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “ऋषभ पंत एकदम अलग ही अंदाज में बल्लेबाजी करते है।

हम जानते है कि वो किस तरह से खेला करते है और एक टीम के तौर पर हम उन्हें वो फ्रीडम देना चाहते है।

वो जिस तरह से खेलना चाह रहे है उसकी उन्हें पूरी छूट उन्हें दे दी गयी गई है। हालांकि कई बार गेम के हिसाब से उन्हें खेलने के लिए भी कहा जाता है।

हालांकि हम चाहते हैं कि वो अपने गेम प्लान के हिसाब से ही खेले। कभी-कभी आप उनके शॉट से खुश नहीं होते है और कहेंगे कि इसकी कोई जरुरत नहीं थी।

हालांकि जब वो बल्लेबाजी करते है तो हमें इन सब चीजों के लिए तैयार रहना होगा। वो एक ऐसे खिलाड़ी है जो 40 मिनट के अंदर मैच का रुख पलट सकते है।

आपको बता दें कि भारत ने बैंगलोर में खेले गए डे-नाईट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 30 मैच खेले है और 40.85 की औसत से 1920 रन अपने खाते में जोड़े थे।

इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 9 अर्धशतक निकले है। वहीं ऋषभ पंत अब आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

दिल्ली अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी।