Home / News / क्रिकेटर युवराज सिंह की हो सकती है गिरफ्तारी, जानिए किस मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज ?

क्रिकेटर युवराज सिंह की हो सकती है गिरफ्तारी, जानिए किस मामले में पुलिस ने किया केस दर्ज ?

Published On:

क्रिकेटर युवराज सिंह इन दिनों एक बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल युवराज पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप है।जिन्होंने ये आरोप लगाए हैं वो खुद एक वकील हैं और ह्यूमन राइट्स के तहत काम करते हैं।ऐसे में युवराज सिंह के खिलाफ हरियाणा के हांसी थाने में एससीएसटी एक्ट के तहत एक मामला दर्ज हुआ है।

लेकिन मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक युवराज को ना तो थाने बुलाया और ना ही किसी तरह की पूछताछ की। हालांकि एफआईआर के बाद प्रार्थी ने कोर्ट ने दरवाजा खटखटाया और कार्रवाई की मांग की। जिसके  बाद युवराज सिंह को एक नोटिस जारी किया गया है।

क्या युवराज हो सकते हैं गिरफ्तार ?

आपको बता दें कि युवराज पर जिस तरह के आरोप लगाकर शिकायत दर्ज की गई है वो बेहद गंभीर हैं।  युवराज को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। हो सकता है कि युवराज इस मामले में थाने में अपने वकील को भेजकर अपना पक्ष रखें।

लेकिन जिस तरह से अभी तक युवराज की ओर से कोई बयान नहीं आया है उससे ये कहना मुश्किल होगा कि वो खुद इस केस को लेकर थाने में आएंगे। वहीं दूसरी तरफ केस दर्ज कराने वाला पक्ष युवराज की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गया है।

किस मामले में फंस गए हैं युवराज ?

युवराज पिछले साल अपने साथी क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ एक लाइव चैट में आए थे। इस दौरान उन्होंने कई जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किय़ा। इन्हीं शब्दों के काऱण सोशल मीडिया में युवराज ट्रोल हुए और अब ये शब्द उनके लिए एक बुरा सपना बन गए हैं।

Related Articles

Leave a Comment