आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीम ने कहा कि उन्होंने 28 मार्च को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट के साथ होटल में प्रवेश किया था। हालांकि दोबारा जांच होने पर 3 अप्रैल को वह कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए हैं।
टीम ने कहा है कि फिलहाल अक्षर को आइसोलेशन में रखा गया है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कहा है कि हमारी मेडिकल टीम अक्षर के लगातार संपर्क में बनी हुई है और उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। फ्रेंचाइजी के सभी सदस्य उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं।
He is currently in isolation at a designated medical care facility. The Delhi Capitals medical team is in constant touch with Axar and ensuring his safety and well-being. We wish him a speedy recovery.
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 3, 2021
अक्षर पटेल से पहले नीतीश राणा भी आ चुके हैं कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि अक्षर पटेल से पहले आईपीएल खिलाड़ी नितीश राणा (Nitish Rana) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। नीतीश ने पॉजिटिव होने के बाद जब दोबारा परीक्षण कराया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आयी। अब राणा अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए जुड़े हुए हैं। अगर कोविड-19 के केस आते रहे तो टूर्नामेंट के आयोजन के लिए यह बड़ा खतरा साबित होने वाला है।
IPL: KKR batsman Nitish Rana tests negative for COVID-19 after testing positive on March 22 https://t.co/KsEaVYRNrG
— TOI Sports News (@TOISportsNews) April 1, 2021
अक्षर पटेल का हालिया प्रदर्शन रहा है शानदार
अगर अक्षर पटेल शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाते हैं तो यह उनकी टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होने वाला है क्योंकि अक्षर पटेल हाल ही में संपन्न भारत बनाम इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। अपनी पहली ही सीरीज में उन्होंने तीन मैचों में 27 विकेट चटकाए थे और दिल्ली कैपिटल्स के ही साथी रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) के साथ मिलकर इस सीरीज को जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के एक सपोर्ट स्टाफ को भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आ रही है। पॉजिटिव रिपोर्ट वाले स्टाफ सदस्य सीएसके की मीडिया टीम के हैं जो टीम की बायो बबल से बाहर के हैं। ऐसे में चेन्नई की टीम के प्रैक्टिस सेशन पर कोई भी प्रभाव नही पड़ेगा।