Home / News / दीपक चाहर ने आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद फैंस के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, कहा – वापसी …

दीपक चाहर ने आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद फैंस के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, कहा – वापसी …

Updated On:

आईपीएल 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का प्रदर्शन इस सीजन में काफी खराब रहा है। रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई ने अब तक इस सीजन में पांच मैच खेले जिसमें से टीम को 4 में हार और एक में जीत नसीब हुई है।

इस बीच सीएसके को एक तगड़ा झटका लग चुका हैं। तेज गेंदबाज ऑलराउंडर दीपक चाहर पीठ में चोट के कारण आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से बाहर ही चुके हैं।

दीपक को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में सीएसके ने14 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में अपनी टीम में दोबारा शामिल किया था।

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि चाहर अप्रैल के दूसरे हफ्ते से पहले फिट हो जाएंगे और टीम के साथ जुड़ जाएंगे। हालांकि चोट के चलते अब वो इस सीजन में टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

रिपोर्ट्स में कहा गया था कि चेन्नई सुपरकिंग्स के इस तेज गेंदबाज को बेंगलुरू में एनसीए में रिहैबिलिटेशन के दौरान उनकी पीठ की पुरानी चोट दोबारा से उबर आयी है।

दीपक चाहर को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान पैर में लगी चोट लगी थी और इसी वजह से वो पिछले एक महीने से ज्यादा समय से एनसीए में है। इसी वजह से यह खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गया था।

आईपीएल 2022 से बाहर के बाद दीपक चाहर ने फैंस के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

दीपक चाहर आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो जानें के बाद काफी दुखी हैं।

अब उन्‍होंने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए कहा है कि चोट के कारण वो आईपीएल से बाहर हो गए हैं, लेकिन हमेशा की तरह मजबूत वापसी करेंगे।

दीपक चाहर ने अपने ट्विटर पर लिखा, “माफ करना फैंस, बदकिस्मती से मैं चोट के कारण आईपीएल के इस सीजन से बाहर हो चुका हूं। मैं खेलना चाहता था, लेकिन हमेशा की तरह बेहतर और दमदार वापसी करूंगा।

आपकी प्रार्थनाएं और प्‍यार के साथ मेरा हमेशा सपोर्ट करने के लिए धन्‍यवाद। आपकी दुआओं की जरूरत है। जल्‍द ही मिलेंगे।”

दीपक चाहर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 63 मैच खेले है और 7.8 के इकॉनमी रेट की मदद से 59 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में कामयाब रहे है।

इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ऑलराउंडर ने भारत को अभी तक 20 टी20 इंटरनेशनल मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 8.27 के इकॉनमी रेट के साथ 26 विकेट अपने खाते में जोड़े है।

वहीं इस आईपीएल में दीपक चाहर की कमी सीएसके को साफ झलक रही है। उनके बिना टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर दिखाई दे रही है। दीपक पावरप्ले में टीम को विकेट निकालकर देने में सक्षम है।

चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच अब कल एमसीए स्टेडियम, पुणे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है।

आईपीएल 2022 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड: रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), मोइन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा, दीपक चाहर, केएम आसिफ

तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, शिवम दुबे, महेश थीक्षाना, राजवर्धन हैंगरगेकर, समरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, एडम मिल्ने, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा।

Related Articles

Leave a Comment