Home / News / BCCI की तरफ से टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव का आग्रह मिलने से ECB ने किया इंकार

BCCI की तरफ से टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव का आग्रह मिलने से ECB ने किया इंकार

Published On:

BCCI की तरफ से टेस्ट सीरीज के शेड्यूल में बदलाव का आग्रह मिलने से ECB ने किया इंकार : भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे की तैयारी पर है, जहां उसे अगले महीने 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और उसके बाद 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है।

इस साल आईपीएल का सीजन बीच में ही स्थगित करना पड़ा था और ख़बरें आ रही थी कि BCCI ने ECB से आग्रह किया है कि वो टेस्ट सीरीज को एक सप्ताह पहले शुरू कराएं ताकि सितम्बर में उन्हें आईपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन के लिए अधिक समय मिल जाए। हालांकि ECB ने BCCI की तरह से इस तरह के किसी भी अनुरोध को प्राप्त ना करने की बात कही है।

ECB के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया,

“हम बीसीसीआई से नियमित रूप से कई मुद्दों पर बात करते हैं, खासकर जब हम कोविड -19 की चुनौतियों का समाधान करते हैं, लेकिन तारीखों को बदलने का कोई आधिकारिक अनुरोध नहीं किया गया है और पांच टेस्ट मैचों की सीरीज उसी शेड्यूल के मुताबिक खेली जाएगी जैसा कि निर्धारित है।”

आईपीएल के बचे हुए मैचों को कराने की BCCI के सामने बड़ी चुनौती

VIVO IPL 2021 Postponed

कल ऐसी ख़बरें आयी थी कि बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज में थोड़ा बदलाव करके उसे एक सप्ताह पहले शुरू कराने के लिए अनुरोध किया है ताकि सितम्बर में उन्हें आईपीएल के लिए विंडो मिल जाए। यह सुनकर काफी लोगों ने इसकी आलोचना भी की। हालांकि अब ECB की तरफ से स्पष्ट बयान आने के बाद BCCI के लिए आईपीएल का आयोजन दोबारा से करना काफी मुश्किल होगा।

यह भी पढें : एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज

गौरतलब है कि आईपीएल 2021 को खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से बीच में ही स्थगित कर दिया गया था और इसके बाद इंग्लैंड की कुछ काउंटी ने आईपीएल के बचे हुए मैचों का आयोजन कराने की इच्छा जाहिर की थी।

Related Articles

Leave a Comment