Site icon स्पोर्ट्स जागरण

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने भारतीय टीम बताया डरपोक, कहा- इसी वजह से आईसीसी टूर्नामेंट में हारती है

भारतीय टीम पिछले कुछ समय से तीनों प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन करते आ रही है।

द्विपक्षीय सीरीज में टीम इंडिया विरोधी टीमों को हारने में सफल रही है। लेकिन 2013 के बाद से भारत के खाते में कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं आई है।

इतने सालों में भारत ने कई मौकों पर आईसीसी के टूर्नामेंटों में फाइनल और सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया लेकिन हर बार टीम को निराशा हाथ लगी।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने इसी चीज़ को लेकर टीम इंडिया के खिलाफ बयान देते हुए इसे भारत की कमजोरी बताया है।

नासीर हुसैन का मानना है कि आईसीसी के हर इवेंट में भारतीय टीम डरपोक की तरह खेलती है। उन्होंने हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत की।

स्काई स्पोर्ट्स पर बात हुए पाकिस्तान के मूल के खिलाड़ी ने कहा, “टीम इंडिया के पास अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं।

बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों को समय-समय पर इस्तेमाल करते हुए उनके आराम का भी पूरा ध्यान रखती है।

सभी खिलाड़ी समय-समय पर शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन बड़े टूर्नामेंटों में उनकी सोच अलग रहती है और वह डरपोक की तरह खेलने लगते हैं।”

आईसीसी के टूर्नामेंट में रोहित पहली बार करेंगे कप्तानी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के जरिये रोहित शर्मा पहली बार आईसीसी द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

रोहित का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि वह भारत के लिए ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में जरूर कामयाब होंगे।

धोनी की कप्तानी में भारत ने आईसीसी के तीन टूर्नामेंट जीते हैं। वहीं विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया कभी भी मेगा इवेंट में विजेता नहीं बन पाई।

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलेगी।