Site icon स्पोर्ट्स जागरण

गौतम गंभीर ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को बताया मतलबी, कहा- अपने नहीं टीम के बारे में सोचो

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं दूसरे मैच जिम्बाव्वे के पाकिस्तानी टीम को एक रन से मात देते हुए बड़ा उलटफेर किया। पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक मुकाबला जीता है।

टी20 फॉर्मेट के मेगा इवेंट में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की जमकर आलोचना हो रही है।

इसी कड़ी में अब पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है। गंभीर ने बाबर को एक मतलबी कप्तान बताया है।

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बाबर का बल्ला एकदम शांत रहा है उन्होंने तीन मैचों में सिर्फ आठ रन बनाये हैं।

भारत के खिलाफ हुए अहम मैच में दाएं हाथ का यह दिग्गज बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाया था।

41 वर्षीय गौतम गंभीर ने कहा, “मेरे विचार में सबसे पहले आप अपने बजाय अपनी टीम के बारे में सोचें।

अगर आपकी योजना के अनुसार कुछ नहीं होता है, तो आपको फखर जमान को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजना चाहिए था। इसे कहते हैं स्वार्थी कप्तान। एक कप्तान के रूप में स्वार्थी होना बहुत आसान है।”

उन्होंने आगे कहा, “बाबर और रिजवान के लिए पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करना और इतने सारे रिकॉर्ड बनाना आसान है। अगर आप लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपने नहीं बल्कि अपनी टीम के बारे में पहले सोचना चाहिए।”

गौरतबल है कि बाबर और मोहम्मद रिजवान पिछले लम्बे समय से पाकिस्तान के लिए टी20 फॉर्मेट में पारी की शुरुआत करते आ रहे हैं।

लेकिन एशिया कप 2022 के बाद से पाकिस्तानी कप्तान अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

बाबर की खराब फॉर्म को देखते हुए कई पूर्व खिलाड़ी उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की सलाह दे चुके हैं।

इनमें अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम भी जुड़ गया है।

पाकिस्तान के लिए टी20 के मेगा इवेंट में सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान अपना अगला मैच 3 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने उतरेगी।