Site icon स्पोर्ट्स जागरण

मैं विराट कोहली को गेंदबाजी करता तो उनके इतने ज्यादा रन कभी नहीं होते – शोएब अख्तर

भारत की रन मशीन विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में की जाती हैं।

अब विराट को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर वो अगर वो उनके खिलाफ गेंदबाजी करते तो कोहली इतने ज्यादा रन बनाने में कभी कामयाब नहीं हो पाते।

वहीं कुछ साल पहले विराट कोहली ने शोएब अख्तर को लेकर कहा था कि उनका सामना करने का मौका कभी नहीं मिल पाया।

2010 में श्रीलंका में एक मैच के दौरान दोनों ही खिलाड़ी आमने-सामने थे लेकिन जब रावलपिंडी एक्सप्रेस गेंदबाजी करने आये तब तक विराट पवेलियन लौट चुके थे।

कोहली का कहना था कि वो तब भी शोएब अख्तर का सामना नहीं कर पाए थे लेकिन उनकी गेंदबाजी देखी थी जो काफी शानदार थी।

उम्र के उस पड़ाव में भी वो काफी खतरनाक दिखाई रहे थे। जब वो अपने पीक पर थे तो कोई भी उनका सामना करने से बचने की कोशिश करता था।

विराट कोहली मेरे खिलाफ इतने रन बनाने में कभी कामयाब नहीं होते- शोएब अख्तर

अख्तर ने कहा, “विराट कोहली एक बड़े क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी हैं। बड़े खिलाड़ी अक्सर बड़ी बातें ही किया करते हैं। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।

अगर मैं उनके खिलाफ खेला होता तो वो इतने ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं होते लेकिन जितने भी रन वो बनाते उनके लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ता।

भले ही उनके 50 शतक नहीं होते और वो 20 या 25 शतक ही लगा पाते लेकिन उन शतकों की अहमियत काफी ज्यादा रहती। मैं विराट कोहली से उनका बेस्ट प्रदर्शन निकलवाकर ही रहता।

विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए अभी तक 260 वनडे मैच खेले है और 58.07 के बेहतरीन औसत के साथ 12311 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 43 शतक और 64 अर्धशतक देखने को मिले है।

इसके अलावा रन मशीन कोहली ने भारत को 101 टेस्ट मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 49.96 की औसत के साथ 8043 रन बनाये है। इस दौरान वो 27 शतक, 7 दोहरे शतक और 28 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

वहीं विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए 97 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 137.68 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3296 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 30 अर्धशतक देखने को मिले है।

उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 213 मैच खेले है और 129.86 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6402 रन बनाये है। इस दौरान वो 5 शतक और 42 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

वहीं रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 46 टेस्ट मैच खेले है और 25.7 की औसत के साथ 178 विकेट लिए है।

शोएब अख्तर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान को 163 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 24.98 की औसत और 4.77 के इकॉनमी रेट की मदद से 247 विकेट चटकाए है।

इसके अलावा उन्होंने 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हुए 8.15 के इकॉनमी रेट की मदद से 19 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने 3 आईपीएल मैच खेले है जिसमें उनके नाम 5 विकेट दर्ज है।