Site icon स्पोर्ट्स जागरण

बुमराह की जगह धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद शमी हुए भारतीय टीम में शामिल, शार्दुल और सिराज को भी मिला अहम रोल

ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे शमी को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रमुख टीम में चुना गया है।

शमी के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को बीसीसीआई ने रिज़र्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है।

बुमराह के मेगा इवेंट से बाहर होने के बाद कयासों का दौर जारी था और लग रहा है कि दीपक चाहर या फिर शमी में से कोई एक तेज गेंदबाज बुमराह को रिप्लेस करने में सफल रहेगा।

चाहर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले चोटिल होकर सीरीज के साथ वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे।

ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने शमी के अनुभव को मद्देनजर रखते हुए उन्हें मौका देना उचित समझा।

सिराज और शार्दुल का शानदार प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में खेली गई वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन किया था।

सिराज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे और उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया था। भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए करेगी।

दोनों टीमें पिछली बार एशिया कप में आमने-सामने आईं थी। टूर्नामेंट में हुए दो मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, और मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।