Site icon स्पोर्ट्स जागरण

भारत के हाथों मिली हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर ने विराट कोहली पर लगाया ‘फेक फील्डिंग’ का आरोप

बीते बुधवार को भारतीय टीम ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के अपने चौथे मुकाबले में 5 रनों से मात देते हुए जीत हासिल की।

लेकिन मैच के बाद बांग्लादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन ने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के ऊपर फेक फील्डिंग करने का आरोप लगाया है।

साथ में उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी टीम को पेनाल्टी के तौर पर पांच रन मिलने चाहिए थे।

मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल (50) और विराट कोहली (64*) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 184/6 का स्कोर खड़ा किया था।

जवाब में बांग्लादेशी टीम के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और सात ओवरों में टीम के स्कोर को 66 तक पहुंचाया।

लेकिन सात ओवर के बाद बारिश की वजह से खेल को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा और DLS नियम के तहत बांग्लादेशी टीम को 16 ओवरों में 151 रनों का टारगेट मिला।

फिर से खेल शुरू होने पर राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे लिटन दास को डायरेक्ट हिट के जरिये शानदार तरीके से रन आउट किया। यहीं से भारतीय टीम ने मैच में उम्दा वापसी की।

सातवें के दौरान कोहली ने की थी ‘फेक फील्डिंग’

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार मामला बांग्लादेश की पारी के सातवें ओवर का है।

अक्षर पटेल की गेंद पर लिटन दास ने ऑफ साइड की तरफ गेंद खेली। बाउंड्री पर खड़े अर्शदीप सिंह ने थ्रो फेंका।

प्वाइंट पर खड़े कोहली ने जानबूझकर ऐसा दिखावा कि वह गेंद को कैच करके नॉन- स्ट्राइक एंड पर फेंक कर रहे हों।

जबकि वह गेंद नहीं पकड़ पाए थे। न तो इसे मैदानी अंपायर मरैस इरास्मस और क्रिस ब्राउन ने देखा और बल्लेबाज भी नहीं देख पाए।

नरुल हसन ने आईसीसी से कार्रवाई करने की मांग

हसन ने कहा, ” मैदान गीला था और इसका प्रभाव था। जब बम हम इन चीजों की बात कर रहे हैं तो यह एक फेक थ्रो था। इसके हमें पेनाल्टी के तौर पर पांच रन मिलते तो हमें फायदा होता, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ।”

बता दें कि अनफेयर प्ले से जुड़ा आईसीसी का 41.5 नियम के अनुसार जानबूझकर बल्लेबाज का ध्यान भटकाने या बाधा पहुंचाने पर गेंद डेड बॉल करार दिया जाना चाहिए। साथ ही बल्लेबाज को पेनाल्टी के 5 रन भी मिलते हैं।