Site icon स्पोर्ट्स जागरण

2011 की शुरुआत से एशिया के बाहर भारत की टॉप 5 ओपनिंग साझेदारी

साझेदारी का क्रिकेट के हर प्रारूप में अपना ही महत्व है। पिछले कई वर्षों से टेस्ट क्रिकेट में भारत की सलामी जोड़ी  को लेकर कई तरह के फेर बदल होते रहे हैं लेकिन नियमित सलामी बल्लेबाज़ों को लेकर हमेशा ही दुविधा रही।

सलामी बल्लेबाज़ों के एशिया के बाहर प्रदर्शन पर हमेशा ही सवाल उठते रहें हैं। बहुत समय से सलामी बल्लेबाज़ एशिया के बाहर टीम के लिए बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रहे।

इस साल के शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शुभमन गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद घरेलू टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के विरुद्ध और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में वो अपना ऑस्ट्रेलिया वाला प्रदर्शन नहीं दोहरा पाए। 

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में पारी की शुरुआत करने से काफी मुश्किलें आसान होती नज़र आ रही हैं। वर्ष 2018 सलामी जोड़ी की साझेदारी की औसत अवधि लगभग 7.2 ओवर थी। वर्ष 2019 में कम हो कर 6.1 ओवर रही और 2020 ये मात्र 3.3 ओवर की थी।

रोहित शर्मा ने इस साल की शुरुआत से टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी संभाली और तब से अब तक सलामी जोड़ी की साझेदारी की औसत अवधि 19.1 ओवर के लगभग है । 2011 की शुरुआत से भारत के लिए एशिया के बाहर 5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियों में रोहित शर्मा 4 साझेदारियों में मौजूद रहे हैं।

आइये नज़र डालते हैं 2011 के बाद से एशिया के बाहर भारत के लिए सबसे बड़ी 5 ओपनिंग साझेदारी पर।

2011 की शुरुआत से एशिया के बाहर भारत की टॉप 5 ओपनिंग साझेदारी

5. रोहित शर्मा और शुभमन गिल || सिडनी || 2021

इस साल हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को शायद ही कोई भारतीय क्रिकेट प्रशंसक भूलेगा। पहले टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद दूसरे मैच में टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए श्रंखला को एक-एक की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।

तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रन बनाए जिसके जवाब में भारत अपनी पहली पारी में 244 रन बनाए। इस मैच में भारत की पहली पारी के दौरान रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई थी।

4. रोहित शर्मा – शुभमन गिल || सिडनी || 2021

इस साल हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर भारत को एक अच्छी शुरुआत दी।

दोनों सालामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा जिसको किसी जीत से कम नहीं माना जाता है। इस पारी में रोहित शर्मा ने 52 रन बनाए।

3. शिखर धवन – के एल राहुल || किंग्सटन || 2016

भारत बनाम वेस्टइंडीज 2016 की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी और 196 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 87 रनों की अहम साझेदारी की।

टीम इंडिया ने इस पारी को 500 रन पर घोषित कर दिया । इस पारी में केएल राहुल ने 158 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि इस मैच का अंत ड्रॉ के रूप में हुआ।

2. रोहित शर्मा – के एल राहुल || नाटिंघम || 2021

भारत बनाम इंग्लैंड 2021 की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड 183 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और के एल राहुल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े।

इस पारी में के एल राहुल ने 84 रनों की शानदार पारी खेली। बारिश के चलते इस टेस्ट मैच में पांचवें दिन का खेल ना हो सका और यह टेस्ट मैच ड्रॉ रहा।

1. रोहित शर्मा – के एल राहुल || लॉर्ड्स || 2021

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच मैं इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा और के एल राहुल ने टीम इंडिया को एशिया के बाहर पिछले 10 वर्षों में सबसे शानदार शुरुआत दिलाई।

दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। इस पारी में रोहित शर्मा ने 83 रन बनाए वहीं केएल राहुल ने 129 रनों की शानदार पारी खेली।