Site icon स्पोर्ट्स जागरण

CSK vs MI मैच 27, IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू, कब और कहां खेला जाएगा मैच, दोनों टीमों की तुलना, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI , Dream 11 टीम

CSK vs MI :  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का 27वां मैच एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होगा। CSK vs MI के बीच यह मुकाबला कल शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा रही है। चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में है। वहीं मुंबई इंडियंस ने भी पिछले मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं

Head to Head : CSK vs MI

आईपीएल में CSK और MI के बीच 30 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 12 मैच CSK ने तथा 18 मुकाबले MI ने जीते हैं।

टीम न्यूज़

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

पिछले 5 मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मौजूदा समय में अंकतालिका में सबसे ऊपर है। पिछले सीजन की निराशा को भूलते हुए चेन्नई ने इस सीजन एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम के बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे और बल्लेबाजी में गहराई का फायदा टीम को मिल रहा है। रविंद्र जडेजा का ऑलराउंड प्रदर्शन टीम के लिए कारगर साबित हुआ है। ऐसे में शानदार लय में चल रही सीएसके मुंबई के खिलाफ बड़े मैच जो जीतना चाहेगी।

मुंबई इंडियंस (MI)

मुंबई की टीम को चेन्नई का मैदान ज्यादा रास नहीं आया। इसी वजह से टीम के बल्लेबाज धीमी पिचों पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। हालांकि दिल्ली के मैदान में आते ही मुंबई के बल्लेबाज लय में दिखे और राजस्थान रॉयल्स के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया। डी कॉक का फॉर्म में आना टीम के लिए सबसे अच्छी खबर है। हालांकि टीम के लिए एक मात्र चिंता हार्दिक और पोलार्ड का खराब फॉर्म है। हालांकि ये दोनों ही बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी है और चेन्नई के खिलाफ मैच में कप्तान रोहित को इनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

स्थान: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

दिनांक और समय: 01 मई 2021 को शाम 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दिल्ली की पिच इस सीजन अभी तक बल्लेबाजी के लिए शानदार रही है। हालांकि इस मैदान पर तेज गेंदबाजों के लिए जरूर कुछ मदद है और दोनों ही टीमों के गेंदबाज इसका फायदा उठाना चाहेंगे। टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय बेहतर रहेगा।

CSK vs MI की संभावित प्लेइंग XI

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोईन अली , सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (c & wk), लुंगी एनगीडी, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

मुंबई इंडियंस (MI)

क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

IPL Dream 11 CSK vs MI फैंटसी टीम