DC vs MI : आईपीएल (IPL) 2021 का 13वां मुकाबला पिछले सीजन फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। DC vs MI के बीच यह मुकाबला कल चेन्नई में खेला जायेगा। दिल्ली कैपिटल्स अभी तक मुंबई में अपने मुकाबले खेल रही थी लेकिन अब उसे अपने कुछ मैच चेन्नई में खेलने हैं। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
Head to Head : DC vs MI
आईपीएल में DC और MI के बीच 28 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 12 मैच DC ने तथा 16 मुकाबले MI ने जीते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं
टीम न्यूज़
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खराब बल्लेबजी प्रदर्शन के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ 196 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। टीम के दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन जबरदस्त लय में हैं।
हालांकि टीम के लिए रबाडा और अश्विन की गेंदबाजी जरूर चिंता का विषय होगी। यह दोनों गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में पंत एनरिक नॉर्खिया को टीम में शामिल कर सकते हैं।
मुंबई इंडियंस (MI)
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का इस आईपीएल प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने 3 में से दो मुकाबलों में जीत हासिल की है। टीम की गेंदबाजी इस सीजन मजबूत कड़ी साबित हुयी है। बोल्ट और बुमराह की जोड़ी कमाल कर रही है।
राहुल चाहर अपनी लेग स्पिन से विपक्षी बल्लेबाजों का विकेट निकाल रहे हैं। मुंबई इंडियंस के उनकी बल्लेबाजी जरूर चिंता का विषय होगी। इशान किशन और हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ अभी तक नाकामयाब रहे हैं।
DC vs MI मैच डिटेल
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दिनांक और समय: 20 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों को काफी मुश्किलें आ रही हैं और उनके मैच जीतना लगभग नामुमकिन सा हो रहा है। पिच से मदद के कारण स्पिन गेंदबाजों की भूमिका काफी अहम होती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला ही बेहतर है।
DC vs MI की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स / एनरिक नॉर्खिया, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, अवेश खान, लुकमान मेरीवाला
मुंबई इंडियंस (MI)
क्विंटन डी कॉक (WK), रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट