KKR vs PBKS : आईपीएल (IPL) 2021 के 21वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा। KKR vs PBKS के बीच यह मुकाबला कल शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर इस सीजन का यह पहला मुकाबला होगा। केकेआर को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली थी। वहीं पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं
Head to Head : KKR vs PBKS
आईपीएल में KKR और PBKS के बीच 27 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 18 मैच KKR ने तथा 9 मुकाबले PBKS ने जीते हैं।
टीम न्यूज़
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)
केकेआर के लिए यह टूर्नामेंट बहुत ही निराशाजनक साबित हुआ है। 5 मैचों में टीम ने मात्र एक मैच में जीत हासिल की है। नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी को छोड़कर कोई बल्लेबाज टॉप 5 अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। टीम के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय शुभमन गिल की खराब फॉर्म है। इसके अलावा कप्तान मोर्गन अभी तक पूरी तरह से बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए हैं। गेंदबाजी में तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन को शामिल किया जा सकता है।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हराने के बाद पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। रवि बिश्नोई के आने से स्पिन गेंदबाजी काफी धारदार नजर आने लगी है। अहमदाबाद में मैचों के होने से पंजाब किंग्स को एक बार फिर अपनी टीम का संतुलन देखना होगा। दीपक हुडा के गेंदबाजी करने के कारण फैबियन एलन की जगह क्रिस जॉर्डन को शामिल किया जा सकता है।
KKR vs PBKS मैच डिटेल
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दिनांक और समय: 26 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
इस मैदान पर यह पहला मुकाबला होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गयी टी20 सीरीज में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच थी। ऐसे में यहां बल्लेबाजों के बल्ले से रन देखने को मिल सकते हैं।
KKR vs PBKS की संभावित प्लेइंग XI
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR)
नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (C), दिनेश कार्तिक (WK), सुनील नरेन / लॉकी फर्ग्युसन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
पंजाब किंग्स (PBKS)
केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन/ क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह