MI vs PBKS : आईपीएल (IPL) 2021 का रोमांच जारी है और इसी कड़ी में इस सीजन का 17वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जायेगा। MI vs PBKS के बीच यह मुकाबला कल शाम 7:30 बजे चेन्नई में खेला जायेगा। दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला हार कर आयी हैं। ऐसे दोनों ही टीमों की कोशिश यही होगी कि जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी लय हासिल करें।
Head to Head : MI vs PBKS
आईपीएल में MI और PBKSके बीच 26 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 14 मैच MI ने तथा 12 मुकाबले PBKS ने जीते हैं।
यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं
टीम न्यूज़
मुंबई इंडियंस (MI)
मुंबई इंडियंस की टीम इस समय दो जीत के साथ अंकतालिका में नंबर 4 पर मौजूद है। हालांकि इस सीजन अभी तक मुंबई के बल्लेबाजों से धमाकेदार पारियां नहीं देखने को मिली है। मुंबई का मध्यक्रम पूरी तरह से पिछले कुछ मैचों में फ्लॉप साबित हुआ है। ऐसे में रोहित को इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाना होगा। मुंबई की टीम में किसी बदलाव की उम्मीद कम ही है।
पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी लेकिन उसके बाद इनके लिए यह सीजन किसी बुरे सपने की तरह ही रहा है। टीम 3 हार के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है। टीम के बड़े दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रहे हैं, वहीं टीम की गेंदबाजी भी बिलकुल साधारण नजर आ रही रही है। कप्तान राहुल को एक बार फिर से चेन्नई की परिस्थितियों के मुताबिक योजना बनाने की जरूरत है।
MI vs PBKS मैच डिटेल
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
दिनांक और समय: 23 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच पूरी तरह से गेंदबाजों के लिए ही मददगार साबित हो रही है। यहां पर बल्लेबाजों के लिए रन बनाने में बहुत ही मशक्कत करनी पड़ रही है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 से अधिक का स्कोर यहां सुरक्षित नजर आता है।
MI vs PBKS की संभावित प्लेइंग XI
मुंबई इंडियंस (MI)
क्विंटन डी कॉक (WK), रोहित शर्मा (C), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
पंजाब किंग्स (PBKS)
केएल राहुल (C & WK), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मुरगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह