RCB vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। RCB vs DC के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। यह इस मैदान इस सीजन का दूसरा मुकाबला है। हालांकि यह दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार इस मैदान पर खेलेंगी।
यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं
Head to Head : RCB vs DC
आईपीएल में RCB और DC के बीच 25 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 14 मैच RCB ने तथा 10 मुकाबले DC ने जीते हैं जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है।
टीम न्यूज़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
इस मैच में कप्तान कोहली की कोशिश यही होगी कि उनकी टीम इस मुकाबले को जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मिली हार को भुला सके। हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के एडम जैम्पा और केन रिचर्डसन स्वदेश वापस लौट जाने के कारण टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। टीम ने इस सीजन अच्छा किया और एक खराब मैच को छोड़कर बाकी सभी चीज़े आरसीबी के पक्ष में रही हैं।
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स ने अभी उम्दा खेल दिखाया है और टीम 8 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है। कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में बतौर कप्तान बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम एकजुट प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए अब इस सीजन रविचंद्र अश्विन उपलब्ध नहीं होंगे, उन्होंने कोविड के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। इसके बावजूद टीम में कई विकल्प मौजूद हैं। अक्षर ने लम्बे समय बाद टीम में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वापसी की है।
RCB vs DC मैच डिटेल
स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दिनांक और समय: 27 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद में अभी तक हुए अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है। हालांकि यहां ज्यादा मैच ना होने की वजह से अभी सही से अनुमान नहीं लगाया जा सकता कि पिच कैसा व्यवहार करेगी। ऐसे में टीमों की कोशिश टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी की होगी।
RCB vs DC की संभावित प्लेइंग XI
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)
विराट कोहली (c), देवदत्त पडीक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (wk), वॉशिंगटन सुंदर, डैन क्रिस्चन, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स (DC)
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीवन स्मिथ, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ललित यादव/ इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान