Site icon स्पोर्ट्स जागरण

RCB vs PBKS मैच 26, IPL 2021 : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स मैच प्रीव्यू, कब और कहां खेला जाएगा मैच, दोनों टीमों की तुलना, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI , Dream 11 टीम

RCB vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में कल इस सीजन का 26वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) तथा पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। RCB vs PBKS के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। आरसीबी का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। वहीं पंजाब किंग्स का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है।

यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं

Head to Head : RCB vs PBKS

आईपीएल में RCB और PBKS के बीच 26 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 12 मैच RCB ने तथा 14 मुकाबले PBKS ने जीते हैं।

टीम न्यूज़

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन एक अलग ही टीम नजर आ रही है। टीम ने इस सीजन अपने 6 में 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज शानदार लय में हैं लेकिन डिविलियर्स एक बार फिर मुश्किल हालातों से टीम को निकालने का काम कर रहे हैं। आरसीबी की गेंदबाजी इस सीजन सबसे प्रभावित करने वाला पक्ष रहा है। टीम के गेंदबाजों ने एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया है। टीम का प्लेऑफ में पहुंचा लगभय तय लग रहा हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स का इस सीजन का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है। टीम के बल्लेबाज कभी जबरदस्त लय में दिखते हैं तो कभी पूरी तरह से विफल नजर आते हैं। टीम को अपनी रणनीति में महत्वपूर्ण बदलाव करने होंगे तभी जाकर कुछ प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद की जा सकती है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी पंजाब किंग्स के गेंदबाजों का प्रदर्शन साधारण ही रहा है। टीम की गेंदबाजी में आक्रामकता की कमी साफ़ झलकती है।

RCB vs PBKS मैच डिटेल

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

दिनांक और समय: 30 अप्रैल 2021 को शाम 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की थी, जो यह दर्शाता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर है। हालांकि शुरूआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है। टॉस जीतकर बाद में बल्लेबाजी करना बेहतर विकल्प रहेगा।

RCB vs PBKS की संभावित प्लेइंग XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

विराट कोहली (c), देवदत्त पडीक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (wk), वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, काइल जेमिसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल

पंजाब किंग्स (PBKS)

केएल राहुल (c & wk), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह

IPL Dream 11 RCB vs PBKS फैंटसी टीम