Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आईपीएल 2023 के लिए 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा मिनी ऑक्शन, 16वें सीजन में देखने को मिलेंगे कई सारे बदलाव

आईपीएल भारत के साथ दुनिया का सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी बेस्ड टी20 टूर्नामेंट है। आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने अपने डेब्यू सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में ख़िताब जीतकर इतिहास रचा था।

आईपीएल के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 15वें सीजन की शुरुआत से पहले बीसीसीआई ने एक मेगा ऑक्शन रखा था जिसमें ईशान किशन सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने थे।

आईपीएल 2023 से पहले इस बार मिनी ऑक्शन होगा।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह ऑक्शन 16 दिसंबर को बैंगलोर में होगा।

एक दिन के इस मिनी ऑक्शन कई खिलाड़ियों पर महंगी बोली लग सकती है। हालाँकि, इस ऑक्शन पर अंतिम फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल एजीएम बैठक में लिया जाएगा।

सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में होंगे 95 करोड़

आईपीएल 2022 में हुए ऑक्शन के दौरान हर फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 90 करोड़ की राशि तय की गई थे।

आईपीएल 2023 में इस राशि को बढ़ाकर 95 करोड़ कर दिया गया। यानी की पिछले सीजन के मुकाबले इस बार सभी दस टीमों के पास पांच करोड़ रूपये ज्यादा होंगे।

16वें सीजन की शुरुआत अगले साल मार्च के आखिरी हफ्ते से होने की संभावना है।

होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा आईपीएल 2023

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 22 सितम्बर को यह जानकारी दी थी कि पुरुषों के अगले आईपीएल सीजन में होम और अवे फॉर्मेट में मैच खेले जायेंगे।

इसमें तीन सालों बाद सभी 10 टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी।

बता दें पिछला सीजन सीमित मैदानों में ही खेला गया था और लीग में पहली बार शिरकत करने वाली गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 के खिताब पर कब्जा किया था।