Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आईपीएल अंक तालिका : रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंची राजस्थान

आईपीएल 2022 में कल राजस्थान रॉयल्स ने एक रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 रन से हरा दिया।

इस सीजन में राजस्थान ने 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ वो पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए है।

उनका नेट रनरेट +0.380 है। वहीं कोलकाता ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वो 6 पॉइंट्स और +0.160 के नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है।

पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम है। गुजरात ने इस सीजन में 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 5 में जीत और 1 में हार मिली है। टीम के इस समय 10 पॉइंट्स है और +0.395 का नेट रनरेट है।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 2 में हार मिली है। उनके भी आर के जितने ही 8 पॉइंट्स है लेकिन +0.296 का नेट रनरेट होने के कारण वो राजस्थान से एक स्थान नीचे है।

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम का भी राजस्थान और लखनऊ जैसा ही हाल है लेकिन +0.142 होने के कारण वो चौथे स्थान पर मौजूद है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की बात करें तो वो पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 4 में जीत और 2 में हार मिली है। हैदराबाद की टीम का नेट रनरेट -0.077 है।

पंजाब किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। पंजाब के 6 पॉइंट्स है और +0.109 का नेट रनरेट है।

पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है। ऋषभ एंड कंपनी ने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिनमें से टीम को 2 में जीत और 3 में हार मिली है। दिल्ली की टीम के 4 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.219 है।

डिफेंडिंग चैंपियन पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है। इनमें से टीम को 1 में जीत और 5 में हार मिली है। चेन्नई के 2 पॉइंट्स है और उनके नेट रनरेट की बात की जाए तो वो -0.638 का है।

पॉइंट्स टेबल में दसवें स्थान पर 5 बार की आईएपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम है। उन्होंने सी सीजन में 6 मैच खेले है और सभी में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उनका नेट रनरेट -1.048 है।

वहीं आज आईपीएल में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मैच है। दोनों ही टीमें अपना पिछले-पिछला मैच जीतकर आ रही है। वही अब आज के मैच में कौन जीत हासिल करेगा ये देखना दिलचप रहेगा।

आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की फुल टीम: केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, बिश्नोई, डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, जहोल्डर, मार्क वुड (नाम लिया वापस), आवेश, अंकित राजपूत

के गौतम, चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, करण शर्मा, एविन लुईस, मयंक यादव, कायल मेयर्स।

आईपीएल 2022 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फुल टीम: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकटकीपर), जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद

अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडोर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनीथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।