आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है जोकि 29 मई तक चलेगा। खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ना शुरू हो गए है।
इसी बीच खबर आ रही है कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।
वॉटसन ने 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। वॉटसन को आईपीएल के 15वें सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स का असिस्टेंट कोच नियुक्त कर दिया गया है।
वॉटसन मुख्य कोच रिकी पोटिंग, असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे, अस्सिटेंट कोच अजीत अगरकर और गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स के साथ मिलकर काम करेंगे।
रिकी पोंटिंग ने की थी वॉटसन के नाम की सिफारिश
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जारी बयान में वॉटसन ने कहा कि आईपीएल दुनिया का सबसे बेहतरीन टी20 टूर्नामेंट है।
एक खिलाड़ी के रूप में इससे मेरी शानदार यादे जुड़ी हुई।
वॉटसन 2008 में ट्रॉफी जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके बाद आरसीबी और सीएसके के साथ भी खेल चुके हैं।
वहीं अब बतौर कोच अब वो आईपीएल में फिर से दिखाई देंगे। पिछले दिनों मीडिया में खबर आयी थी कि हेड कोच कोच रिकी पोंटिंग ने वॉटसन की सिफारिश की थी।
उनको मोहम्मद कैफ की जगह नियुक्त किया गया है।वॉटसन ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।
आईपीएल में उन्होंने 145 मैच खेले है और 137.91 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3874 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 21 अर्धशतक निकले है।
वहीं गेंदबाजी करते हुए 92 विकेट लिए है। वहीं उनके इंटरनेशनल करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रलिया के लिए 59 टेस्ट मैच खेले है।
उन्होंने 3731 रन अपने नाम किये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 75 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 190 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5757 रन बनाये है और वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 168 विकेट चटकाए है।
इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 1462 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक निकले है और 7.93 के इकॉनमी रेट की मदद से 48 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।