बीसीसीआई ने सोमवार शाम एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए आधिकारिक रूप से यह बताया है कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि, वह स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जा रही T20 सीरीज से बाहर हो गए थे। अब वे आगामी आईसीसी इवेंट से भी पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।
हालांकि, मुख्य तेज गेंदबाज बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद किस खिलाड़ी को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह मिलेगी, इसका ऐलान अभी तक बोर्ड द्वारा नहीं किया गया है।
यदि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम के स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची पर नजर डालें तो इसमें दीपक चाहर और मोहम्मद शमी जैसे 2 तेज गेंदबाजों का नाम नाम शामिल है। वर्तमान समय में शमी कोविड-19 पॉजिटिव होकर भारतीय टीम से बाहर है।
इसके अलावा, दूसरे तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने वापसी करने के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले 2 मैचों में उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है।
जहां एक ओर उन्होंने तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.0 की इकोनॉमी से 24 रन देकर 2 विकेट झटके तो वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने अपने फुल स्पेल में सिर्फ इतने ही रन खर्च किए।
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में चाहर के अलावा अन्य सभी भारतीय गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। इस मैच में इकोनॉमी के मामले में रविचंद्रन अश्विन (9.2 रन प्रति ओवर) भारत की ओर से दूसरे सफल गेंदबाज थे।
दीपक चाहर ने चोटिल होकर वापस आने के बाद काफी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। हालांकि, वे इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया में 3 मैच खेल चुके हैं, जिसमें वह सिर्फ एक ही विकेट चटका सके हैं।
लेकिन पिछले T20 वर्ल्ड कप में भी स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल दीपक चाहर इस बार T20 वर्ल्ड कप डेब्यू कर सकते हैं। बुमराह का चोटिल होना उनके लिए लकी साबित हो सकता है।