दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत की ओर से संजू सैमसन ने 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके।
हालांकि, उन्होंने अंतिम ओवरों में इसके लिए पुरजोर कोशिश की लेकिन उनकी यह कोशिश रंग नहीं लाई। किसी को लेकर पाकिस्तान के अनुभवी क्रिकेटर कामरान अकमल ने एक बड़ा बयान दिया है।
अकमल का यह मानना है कि सैमसन ने भले ही 63 गेंदों पर 86 रनों की पारी खेली लेकिन उन्हें आते ही T20 जैसा गेम खेलना चाहिए था। शुरुआती कुछ गेंदों में उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की थी।
कामरान अकमल ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे की समीक्षा करते हुए कहा कि, “संजू सैमसन ने शुरुआत में अपना समय लिया। यदि वह शुरुआत से ही अटैक करते तो कहानी दूसरी होती।”
“उन्होंने इस मैच में 86 रन बनाए लेकिन उन्होंने जो शुरुआती 30-35 गेंदों का सामना किया उसमें उनके अंदर इरादे की कमी दिखी। एक बड़ी टीम के सामने चलते समय उनका कम अनुभव साफ दिख रहा था।”
250 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम के शुरुआती 4 बल्लेबाजों ने काफी खराब प्रदर्शन किया। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 37 गेंदों पर 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
श्रेयस के बारे में बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा कि, “श्रेयस अय्यर ने दिखाया कि महत्वपूर्ण स्थिति में एक अनुभवी बल्लेबाज किस प्रकार से खेलेगा, मोमेंटम पाने के लिए तेजी से रन बनाना बहुत जरूरी है।”
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज का यह मानना था कि यदि श्रेयस अय्यर अंत तक टिके होते तो स्थिति कुछ और होती। इस पर उन्होंने कहा, “उन्होंने (श्रेयस) बहुत ही अच्छा काम किया। यदि वह आउट नहीं होते तो इंडिया जरूर ही यह मैच जीत सकती थी।”
मैच के बारे में अधिक बात करें तो भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 4 विकेट खोकर 249 रन बनाए थे। जवाब में उतरी भारतीय टीम को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।