टी20 वर्ल्ड कप 2022 के छठे मुकाबले में ग्रुप ए से श्रीलंका का सामना संयुक्त अरब अमीरात हुआ, जिसमें यूएई के स्पिनर कार्तिक मयप्पन ने इस टूर्नामेंट में पहली हैट्रिक ली।
मयप्पन यूएई की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
उन्होंने जिलॉन्ग के साइमंड्स स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ जारी क्वालीफायर मुकाबले में तीन गेंदों पर लगातार तीन विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
मयप्पन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
Chennai born 22 year old writes history – becomes just the 5th player to take a hat-trick in T20 World Cup. pic.twitter.com/7j6q4HFu7q
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2022
भारतीय मूल के हैं कार्तिक मयप्पन
भारतीय मूल के 22 वर्षीय खिलाड़ी मयप्पन का जन्म 8 अक्टूबर, 2000 में चेन्नई में हुआ था।
हालाँकि भारत की ओर से उन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला। यूएई की ओर से मयप्पन ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू दिसंबर 8, 2019 में किया।
बाएं हाथ के स्पिनर ने श्रीलंकाई पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजापक्षा (5), चरिथ असलंका (0) और कप्तान दासून शानका (0) को लगातार तीन गेंदों पर पवेलियन भेजकर हैट्रिक लेने का कारनामा किया।
मयप्पन ने अपने स्पेल के दौरान चार ओवरों में 19 रन खर्च करते हुए तीन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
जीत के लिए यूएई को मिला 153 का लक्ष्य
मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 152 रन बनाये हैं।
श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों में 74 रन बनाये।
उनकी इस पारी में छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा धनंजय डिसिल्वा ने 33 रनों की अहम पारी खेली और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
सुपर 12 में जगह बनाने की उम्मीदों को कायम रखने के लिए श्रीलंकाई टीम को किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना होगा।