Site icon स्पोर्ट्स जागरण

RCB vs KKR मैच कैंसिल : KKR के 2 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, आज रात 3 मई को आईपीएल का 30वां मैच हुआ रद्द (Postpone)

RCB vs KKR मैच कैंसिल : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में एक और कोविड -19 मामले के सामने आने के बाद RCB vs KKR के मुकाबले पर रोक लगाई गई है। अहमदाबाद में आज RCB के खिलाफ KKR के मैच से पहले कई खिलाड़ियों के बीमार पड़ने के बाद टीम के स्टाफ और खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेशन में करने का फैसला किया है।

पूरी KKR टीम आइसोलेशन मेें है और RCB vs KKR मैच कैंसिल कर दिया गया है।

KKR vs RCB मैच 30, IPL 2021 : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच प्रीव्यू, कब और कहां खेला जाएगा मैच, दोनों टीमों की तुलना, पिच रिपोर्ट, प्लेइंग XI , Dream 11 टीम

द एज एंड हेराल्ड के अनुसार केकेआर कैंप के भीतर कई कर्मचारियों और खिलाड़ियों ने खुद को आइसोलेट किया हुआ है, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार पैट कमिंस शामिल हैं जो स्वस्थ हैं। कोलकाता के संदीप वारियर और वरुण चक्रवर्ती के भी कोरोना पॉजिटिव आने की खबर आ रही है।

अब सोमवार रात को होने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच का आयोजन संदेह के घेरे में है। विराट कोहली की टीम 7 में से 5 मैच जीत कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स इस टूर्नामेंट में फिसड्डी साबित हुई है।

RCB vs KKR मैच कैंसिल होने के बाद नई तारीख का एलान नहीं

इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट अब आधे चरण को पार कर गया है। यह टूर्नामेंट बायो बबल में बंद स्टेडियमों में खेला जा रहा है। सीज़न में पहले से ही 29 मैच खेले जा चुके हैं, इयोन मोर्गन के नेतृत्व वाले कोलकाता नाइटराइडर्स को 3 मई को 30वें मैच में विराट कोहली की आरसीबी का सामना करना था।

फिलहाल KKR vs RCB मैच के नए समय का एलान नहीं हुआ है।