Site icon स्पोर्ट्स जागरण

MI vs SRH मैच 31, IPL 2021 : मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच प्रीव्यू, कब और कहां खेला जाएगा मैच, टीमों की तुलना, टीम न्यूज़, पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग XI, Dream 11 टीम

MI vs SRH : आईपीएल (IPL) 2021 में मंगलवार को खेले जाने वाला मैच मुंबई इंडियंस (MI) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जायेगा। MI बनाम SRH के बीस मुकाबला कल शाम को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा। मुंबई ने जहाँ पिछले दो मैचों में जीत हासिल कर जीत की राह में लौट आयी है लेकिन हैदराबाद को अभी भी अपनी लय हासिल नहीं हुयी हैं।

Head to Head : MI vs SRH

आईपीएल में MI और SRH के बीच 17 मुकाबले हुए हैं। इस दौरान 9 मैच MI ने तथा 8 SRH ने जीते हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2021: आईपीएल की 5 टीमें जो अब इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं हैं

टीम न्यूज़

मुंबई इंडियंस (MI)

अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 200 से भी अधिक के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करके इस टीम ने यह संकेत दे दिए हैं कि टीम की बल्लेबाजी अब लय में लौट आयी है। मध्यक्रम में किरोन पोलार्ड का लय में आना सबसे अच्छी खबर है। हालांकि पिछले मैच में मुंबई की गेंदबाजी बहत ही साधारण साबित हुयी थी। ऐसे में कप्तान रोहित को अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने सब कुछ कर के देख लिया है, उन्होंने अपने कप्तान को बीच टूर्नामेंट में टीम से बाहर किया। टीम ने अपने अंतिम ग्यारह में तीन बदलाव किए। उन्होंने टूर्नामेंट में पहली बार पावरप्ले में राशिद खान का इस्तेमाल किया और 11वें ओवर तक राशिद ने अपना कोटा भी खत्म कर दिया। SRH ने नई ओपनिंग जोड़ी का इस्तेमाल भी किया, और यह सब करने के बाद भी सीजन की छठी हार उनको नसीब हुई। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि वह आगामी मैचों में इन सभी खिलाड़ियों को बरकरार रखेंगे और उन्हें खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके देंगे।

MI vs SRH मैच डिटेल

स्थान:अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

दिनांक और समय: 04 मई 2021 को शाम 7:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज़नी + हॉटस्टार

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के छोटे मैदान का फायदा बल्लेबाजों ने खूब उठाया है और यहां बल्लेबाजों को बल्लेबाजी काफी रास आ रही है। बात की जाये गेंदबाजों की तो मैदान छोटा होने के कारण गेंदबाजों के लिए गलतियों का मौका बहुत ही कम है। टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करना ही सही निर्णय है।

MI vs SRH लिए संभावित प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस (MI)

क्विंटन डी कॉक (wk, रोहित शर्मा (c, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, धवल कुलकर्णी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो (wk), केन विलियमसन (c), अब्दुल समद, विजय शंकर, केदार जाधव, मोहम्मद नबी, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद

IPL Dream 11 MI vs SRH फैंटसी टीम