Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आईपीएल 2021 : रिकी पोंटिंग का खुलासा पृथ्वी शॉ ने किया था नेट में अभ्यास करने से इंकार

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की प्रतिभा को सराहा तथा यह भी उम्मीद जताई है कि शॉ ने नेट में अभ्यास करने के लिए अपनी आदतों में बदलाव किया होगा। शॉ पिछले आईपीएल (IPL) सीजन में खराब फॉर्म में थे, शुरूआती मैचों में अच्छा करने के बाद वह लगातार सस्ते में आउट हो जा रहे थे। इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर भी कर दिया गया था। हालांकि कोच पोंटिंग ने इस बात का खुलासा किया कि शॉ ने पिछले सीजन खराब फॉर्म के कारण नेट पर अभ्यास करने से इंकार कर दिया था।

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कोच रिकी पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए कहा, “उसने चार या पांच आईपीएल मैचों में 10 से कम रन बनाये थे और मैं उसे बता रहा था कि हमें नेट पर जाना चाहिए और जो गलत हो रहा है उस पर काम करना चाहिए और उसने मेरी आंखों में देखते हुए कहा, ‘नहीं, मैं आज बल्लेबाजी नहीं कर रहा हूं’ मैं यह बिलकुल भी समझ नहीं सका था। ”

हालांकि पोंटिंग ने इस बात की उम्मीद जताई है कि शॉ आगामी आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और उन्होंने अपनी नेट में अभ्यास करने की आदतों में भी बदलाव किया होगा।

IPL News : CSK हुई मोइन अली की जर्सी से अल्कोहल ब्रांड लोगो हटाने पर सहमत

उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है कि वह बदल गया हो। मैं जानता हूं कि उसने पिछले कुछ महीनों में काफी काम किया है, उसके अंदाज में बदलाव आया हो, और उंमीद है कि ऐसा हुआ हो, क्योंकि अगर हम उससे सर्वश्रेष्ठ पा सकते हैं तो वह एक सुपरस्टार खिलाड़ी हो सकता है। ”

घरेलू क्रिकेट में पृथ्वी शॉ जबरदस्त प्रदर्शन रहा था

खराब फॉर्म के चलते भारतीय टीम से भी बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में जबरदस्त बल्लेबाजी की और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। शॉ ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से मुंबई की खिताबी जीत में अहम रोल निभाया। शॉ ने इस सीजन 827 रन बनाये और विजय हजारे के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।