Site icon स्पोर्ट्स जागरण

भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा टीम में ना शामिल किये जाने पर पृथ्वी शॉ हुए दुःखी, इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करके जताई निराशा

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेलने में व्यस्त है।

टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद टीम को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का दौरा करना है। कीवी टीम के विरुद्ध भारत को तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले की सीरीज खेलनी है।

जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत को तीन वनडे और दो टेस्ट मुकाबले खेलने है।

यह दोनों दौरे भारतीय टीम इस साल के अंत तक करेगी। बीसीसीआई ने इन दौरों के लिए आज भारत की चार टीमों का ऐलान कर दिया है।

दोनों टीमों के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।

वहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है। लेकिन हैरान करने वाली यह बात रही कि इन टीमों में पृथ्वी शॉ को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने नजरंदाज कर दिया है।

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद मुंबई के इस आक्रमक बल्लेबाज को मौका नहीं दिया जा रहा है।

हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी शॉ को मौका नहीं दिया गया था। उस समय शॉ ने टीम में चांस ना मिलने पर निराशा जताई थी।

सोशल मीडिया पर शॉ ने किया भावुक पोस्ट

टीम में फिर से ना चुने जाने पर शॉ ने अपने इंस्टाग्राम पर साईं बाबा की तस्वीर अपनी स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,

उम्मीद है आप सब देख रहे हैं।

शॉ के फैंस उनके टीम में ना शामिल होने पर काफी नाराज दिखाई दिए हैं।

वहीं बीसीसीआई सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन चेतन शर्मा से पृथ्वी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने पृथ्वी को जल्द मौका मिलने की बात कही है।

उन्होंने कहा, ‘पृथ्वी में कोई कमी नहीं है वे हमारे साथ जुड़े हैं. उन्हें जल्द ही टीम में मौका दिया जाएगा।’