इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से ड्रा हो गयी। सीरीज का तीसरा और आखिरी वन डे मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
तीसरे मैच में जब साउथ अफ्रीका की टीम का स्कोर 27.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर 159 रन था तभी बारिश आ गयी और उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया।
जब बारिश की वजह से मैच रुका था तब विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 76 गेंद में 92 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं एडेन मार्कराम 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
वहीं अब डी कॉक ने बिजी क्रिकेट शेड्यूल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। हाल ही में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने व्यस्त शेड्यूल की वजह से वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
स्टोक्स के संन्यास लेने के बाद से कई लोग व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल को लेकर अपनी नाराजगी कर चुके हैं। वहीं बिजी शेड्यूल को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने कहा:
“यह खिलाड़ियों के लिए मुश्किल रहने होने वाला है, तीन फॉर्मेट काफी होते हैं। ऐसा लगता है कि ज्यादा मैच खेले जा रहे हैं. खिलाड़ियों को निजी रूप से फैसले लेने की जरूरत है।
वहीं अगर उन्हें लगता है कि वे ऐसा कर सकते हैं (तीनों प्रारूपों में खेलें), तो मैं उनके लिए खुश हूं, लेकिन लोगों को खुद फैसला लेने की जरूरत हैं। मुझे कुछ लीग खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है, लेकिन यह मेरा अपना फैसला है और मैं खुश हूं।”
आपको बता दे कि क्विंटन डी कॉक ने पिछले साल दिसंबर में भारत के खिलाफ सेंचूरियन टेस्ट मैच के बाद अचानक से संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था।
डी कॉक के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 54 मैच खेले है और 38.82 की औसत के साथ 3300 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 22 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 132 मैच खेले है और 46.19 की औसत के साथ 5774 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 17 शतक और 29 अर्धशतक दर्ज है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अफ्रीका की टीम को 64 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 33.27 की औसत के साथ 1863 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 11 अर्धसतक देखने को मिले है।
वहीं अब साउथ अफ्रीका टीम की बात करें तो वो अब 27 जुलाई से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इसके बाद 17 अगस्त से वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेंगे।
तीन वनडे मैचों का शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 27 जुलाई, काउंटी ग्राउंड, ब्रिस्टल
दूसरा वनडे मैच- 28 जुलाई, सोफिया गार्डन, कार्डिफ
तीसरा वनडे मैच- 31 जुलाई, द रोज बाउल, साउथेम्प्टन