Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आईपीएल अंक तालिका : दिल्ली को हराते हुए राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची

आईपीएल 2022 के 34वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन से मात दे दी। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 222 रन बनाये।

टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाये। उन्होंने 65 गेंद में 9 चौके और 9 छक्के की मदद से 116 रन की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान ऋषभ पंत ने बनाये। उन्होंने 24 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से योगदान दिया।

वहीं पॉइंट्स टेबल की बात की जाए तो राजस्थान 7 मैच में 5 जीत और 2 हार के साथ टॉप पर आ गयी है। उनके 10 पॉइंट्स है और +0.432 का नेट रनरेट है।

वहीं दिल्ली की टीम 7 मैच में 3 जीत और 4 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। दिल्ली का नेट रनरेट इस समय +0.715 है और उनके 6 पॉइंट्स है।

पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम खिसक गयी है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और जिनमें से 5 जीते है और एक हारा है। टीम के इस समय 10 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.395 है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 7 मैच खेले है जिनमें से 5 में टीम को जीत और 2 में हार झेलनी पड़ी है। टीम का इस समय नेट रनरेट +0.251 है और उनके 10 पॉइंट्स है।

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। उन्होंने 7 मैच खेले है जिसमें से टीम को 4 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। टीम के 8 पॉइंट्स और उनका नेट रनरेट +0.124 है।

6 मैचों में 4 जीत और 2 हार के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। हैदराबाद की टीम के 8 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट -0.077 है।

पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है जिनमें से टीम को 3 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के 6 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट +0.160 है।

आठवें स्थान पर पंजाब किंग्स की टीम है। उनका भी हाल कोलकाता के जैसा ही है। हालांकि पंजाब का नेट रनरेट -0.562 है इसी वजह से वो उनसे एक स्थान नीचे है।

रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 7 मैच खेले है जिनमें से 2 जीते है और 5 हारे है। टीम के अभी 4 पॉइंट्स है और उनका नेट रनरेट -0.534 है।

पॉइंट्स टेबल में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस सबसे निचले पायदान (10) पर मौजूद है। टीम ने इस सीजन में अभी तक 7 मैच खेले है और सभी में उन्हें सामना करना पड़ा है।

आज आईपीएल में 2 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 3:30 बजे से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा।

वहीं शाम 7:30 बजे से फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।