Home / News / आईपीएल को लेकर रमीज राजा ने दिया बेतुका बयान कहा – देखता हूँ कि कौन आईपीएल खेलने जाएगा

आईपीएल को लेकर रमीज राजा ने दिया बेतुका बयान कहा – देखता हूँ कि कौन आईपीएल खेलने जाएगा

Updated On:

आईपीएल पहली बार 2008 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक यह लीग दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग बन गयी है। इस लीग में खेलने का सपना हर देश खिलाड़ी देखता है।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने आईपीएल को लेकर बेतुका बयान दे दिया है।

दरअसल, पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान में होने वाले पीएसएल के अगले सीजन के फॉर्मेट में कुछ बड़े बदलावों की ओर इशारा कर दिया है।

दुनिया भर के कई देशों में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के बाद से क्रिकेट के माध्यम से रेवेन्यू जनरेट करने तथा इसे ज्यादा फंस करने के उद्देश्य से इस लीग की शुरुआत हुई थी।

जैसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड बिग बैश लीग (बीबीएल), वेस्टइंडीज ने कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) , बांग्लादेश ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग और श्रीलंका ने लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) शुरू कर चुकी हैं।

पीएसएल में होगा बदलाव- रमीज राजा

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि किसी भी अन्य क्रिकेट लीग को आईपीएल की बराबरी करने में बहुत साल लग जाएंगे।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने पीसीबी में रेवेन्यू जनरेट करने के लिए बड़े बदलाव करने की बात कह दी है।

आपको बता दे कि हाल ही की स्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी भी प्रकार के रेवेन्यू के लिए पाकिस्तान सुपर लीग, स्पॉन्सरशिप के साथ-साथ आईसीसी द्वारा प्राप्त फंड पर ही निर्भर रहती है।

हालांकि, अब अधिक रेवेन्यू हासिल करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की तरह पाकिस्तान सुपर लीग का फॉर्मेट बनाया जा सकता है।

वहीं इस बात की चर्चा भी चल रही है कि पीएसएल के आगामी सीजन के लिए आईपीएल की तरह नीलामी की प्रक्रिया आयोजित की सकती है।

अब तक इस लीग में खिलाड़ियों को ड्राफ्ट के माध्यम से फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करती थी।

इसी चीज को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि “हम पीएसएल में नीलामी शुरू करना चाहते है और इसको लेकर सभी टीमों से हम बातचीत करेंगे।

जब पाकिस्तान में क्रिकेट की अर्थव्यवस्था में इजाफा होगा तो हमारा भी सम्मान बढ़ जाएगा।

अगर हम पाकिस्तान सुपर लीग में नीलामी की प्रक्रिया को अपनाते हैं और फ्रेंचाइजी के लिए पर्स बढ़ा देते है तो यह आईपीएल से काफी बेहतर हो जाएगा। फिर मैं देखता हूँ कि कौन आईपीएल खेलने जाएगा।”

आपको बता दे कि आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। 26 मार्च को पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment