Site icon स्पोर्ट्स जागरण

आरसीबी के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने रेलवे के खिलाफ खेली तूफानी पारी, 43 गेंदों में जड़े नाबाद 92 रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 के ग्रुप ए में आज मध्य प्रदेश का सामना रेलवे के साथ हुआ। मैच में मध्य प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी।

पहले खेलते हुए टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मध्य प्रदेश ने 32 के स्कोर पर शुभम शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट खोया। शुभम 19 रन बनाकर आउट हुए।

49 पर चंचल राठौड़ के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। हर्ष त्यागी ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

रजत पाटीदार ने खेली धुआंधार पारी

आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे।

वेंकटेश अय्यर के साथ मिलकर उन्होंने चौथे के विकेट लिए 49 रनों की साझेदारी की।

अय्यर 22 गेंदों में 28 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से पाटीदार और आदित्य श्रीवास्तव ने पारी को संभाला और टीम के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप निभाई।

इस बीच अय्यर ने कुछ शानदार शॉट खेले और 43 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाये। अपनी इस पारी में नौ छक्के और दो छक्के जड़े। इस दौरान पाटीदार का स्ट्राइक रेट 213 से ऊपर का रहा।

मध्य प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया।

रेलवे की ओर से सुशील कुमार सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 35 रन देकर दो विकेट चटकाए। प्रदीप, युवराज सिंह और हर्ष त्यागी को एक-एक विकेट हासिल हुआ।