Site icon स्पोर्ट्स जागरण

राइली रूसो ने भारत के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक, ट्विटर पर उमड़ी प्रतिक्रियाएं

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसमें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो 48 गेंदों पर शतक जड़कर इस सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। बता दें कि, इससे पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 था, जो इसी साल इंग्लैंड खिलाफ आया था।

बता दें कि, 32 वर्षीय विस्फोटक बल्लेबाज राइली रूसो ने अपने 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस समय T20 ब्लास्ट सहित कुछ T20 लीग को खेलने को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड और उनके बीच कुछ विवाद हो गया था, जिससे आहत होकर उन्होंने इस प्रकार का फैसला लिया था।

राइली रूसो पिछले कुछ समय से T20 क्रिकेट में काफी सफल बल्लेबाज साबित हुए हैं। उन्होंने इस साल T20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर से दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी की और इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96* था और वह शतक के बिल्कुल करीब थे।

लगभग सभी T20 लीग में शतक जड़ने का कारनामा कर चुके राइली रूसो ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी शतक का सूखा समाप्त कर दिया है। उनके इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मेजबान टीम के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा है।

रूसो ने इस मैच में 48 गेंदों पर 100 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 7 चौके शामिल रहे। उनकी इस विस्फोटक पारी के बाद पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं। क्योंकि इसी सीरीज के पहले दो मैचों में वह शून्य के स्कोर पर ही आउट हो गए थे और तीसरे मैच में शतक जड़कर उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपनी इज्जत बचाने का मौका दिया है।

राइली रूसो के शतक के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएँ:

https://twitter.com/haalandfanbot/status/1577311964145008641?t=qh-tHimLnAgBTX0leKcGHQ&s=19

https://twitter.com/princeagarwal08/status/1577310947706011653?t=WxbgZ0PLsH2m5IqSBYwigg&s=19