Site icon स्पोर्ट्स जागरण

प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड जीतने पर ऋषभ पंत ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम ने बैंगलोर में खेले खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही श्रीलंका को मात दे दी और 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली।

इस सीरीज में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।

उनके इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया। इस मौके पर पंत ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की है।

ऋषभ पन्त ने कहा कि, मुझे लगता है कि दोनों (बल्लेबाजी और कीपिंग) में अभी और सुधार करने की जरुरत है। मैंने पहले कुछ गलतियां की हैं और मैं सुधार करते रहना चाहता हूं।

इस सीरीज में तेज खेलने को लेकर पंत ने कहा कि यह मेरी माइंडसेट में नहीं है, विकेट थोड़ा मुश्किल था इसलिए मैंने सोचा कि मैं तेजी से रन बनाऊंगा और टीम मैनेजमेंट मुझसे (पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने पर) जो करवाना चाहता है, वो मैं करूँगा।

मेरा मानना है कि यह कॉन्फिडेंस के बारे में ज्यादा है। वहीं अपनी बेहतर विकेटकीपिंग स्किल्स को लेकर उन्होंने कहा कि पहले मैं बहुत ज्यादा सोचा करता था, अब मैं केवल हर गेंद पर फोकस करता हूँ।

वहीं मैच के बाद रोहित शर्मा ने ऋषभ को लेकर कहा कि विकेट के पीछे कीपिंग करना एक चुनौती होती है। पीछे से उनको पता चल जाता है कि गेंद कितना स्पिन कर रहा है।

तेज गेंदबाजों के समय स्विंग या रिवर्स स्विंग के बारे में भी उन्हें पता चलता है। मैं उनसे पूछता रहता हूँ और इसमें कोई बुरी बात नहीं है। वो आईपीएल में पिछले साल कप्तानी भी कर चुके हैं।

रोहित ने आगे कहा कि मैं उनसे पूछता रहता हूँ कि बल्लेबाज डिफेंस सीधा कर रहा है या साइड में कर रहा है। पैर कितना बाहर निकाल रहा है। इन सब पर मेरी उनसे बातचीत चलती रहती है।

वो इतने सालों से खेलते हुए आ रहे है और कीपिंग भी कर रहे हैं तो उनको खेल की अच्छी समझ है। वो टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखा रहे है।

मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पन्त ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 97 गेंदों में 96 रनों की पारी खेली थी। पंत ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में भी इसी माइंडसेट के साथ बल्लेबाजी की।

उन्होंने पहली पारी में तेजी से 39 रन बनाये और दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

बैंगलोर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 252 रन पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 109 रन पर ही लुढ़क गयी।

वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट 303 रन पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद जवाब में खेलते हुए श्रीलंकाई टीम 208 रन पर सिमट गयी और 238 रन से मैच हार गयी।