Home / News / कायरन पोलार्ड की खराब फॉर्म को लेकर शोएब अख्तर ने दी मुंबई इंडियंस को हिदायत

कायरन पोलार्ड की खराब फॉर्म को लेकर शोएब अख्तर ने दी मुंबई इंडियंस को हिदायत

Updated On:

आईपीएल 2022 के शुरुआती 6 मैचों में मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। वहीं कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस का मानना है कि उनकी जगह अब किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता हैं।

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने कहा है कि खराब फॉर्म से जूझ रहे पोलार्ड का मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करना चाहिए। मुंबई ने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को मेगा नीलामी से पहले रिटेन कर लिया था।

पोलार्ड ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और 134.43 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 82 रन ही बना पाने में कामयाब रहे है। वहीं इस सीजन में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10.00 के खराब इकॉनमी रेट सिर्फ एक विकेट लिया है।

स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ बातचीत में रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा है कि पोलार्ड अपनी फॉर्म में वापसी कर लेंगे।

उन्होंने कहा, “कायरन पोलार्ड ने पिछले कुछ सीजन में मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई मैच जितवाए हैं। ऐसे में प्रदर्शन में गिरावट आना स्वाभाविक है।

उन्होंने लाखों डॉलर कमाए हैं और मुझे उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापसी कर लेंगे और मुंबई के लिए 1-2 साल और खेलने वाले है।

रोहित शर्मा का फॉर्म में वापसी करना बहुत जरुरी- शोएब अख्तर

मुंबई इंडियंस के कप्तान भी इस सीजन में खराब फॉर्म में है जो मुंबई इंडियंस के लिए काफी चिंता की बात है। इस पर शोएब अख्तर का कहना है कि रोहित की खराब फॉर्म का खामियाजा मुंबई को भुगतना पड़ रहा है।

अख्तर ने कहा, “रोहित शर्मा के लिए फॉर्म में वापसी करना बहुत जरूरी है। उन्हें अभी वह शुरुआत नहीं मिलपा रही जिसकी उन्हें जरूरत है तो उसके बारे में क्या कह सकते हैं।”

रोहित ने इस सीजन में अभी तक 6 मैच खेले है और 129.55 के स्ट्राइक रेट की मदद से 114 रन बनाये है।

रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 219 मैच खेले है और 130.38 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5725 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 40 अर्धशतक देखने को मिले है।

इसके अलावा उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करे तो उन्होंने 125 मैच खेले है और 139.55 के स्ट्राइक रेट के साथ 3313 रन बनाये है। इस दौरान रोहित 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए है।

इस समय तीनों फॉर्मेट में भारत की कप्तानी कर रहे रोहित के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 230 मैच खेले है और 48.6 की औसत के साथ 9283 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 44 अर्धशतक लगाए है।

रोहित ने वहीं भारत को 45 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 46.13 की औसत के साथ 3137 रन बनाये है। इस दौरान वो 8 शतक, एक दोहरा शतक और 14 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।

वहीं बात मुंबई इंडियंस की करें तो उनका प्लेऑफ में पहुंचना बहुत ज्यादा मुश्किल है। वहीं टीम अब अपना अगला मैच 21 अप्रैल को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Related Articles

3 thoughts on “कायरन पोलार्ड की खराब फॉर्म को लेकर शोएब अख्तर ने दी मुंबई इंडियंस को हिदायत”

  1. Change batting order as well team players..
    Ishaan
    Dewalt
    Suryakumar
    Rohit
    Pollard
    Tilak
    Fabian
    Jaydev / tymal
    Maybank
    Morgan ashwin
    Jasprit…
    Balling start with Jasprit and jaydev / tymal ( strike baller) then 6th over Maybank or Morgan or Fabian…
    Pressure built on opposition…

    Reply
  2. Change batting order as well team players..
    Ishaan
    Dewalt
    Suryakumar
    Rohit
    Pollard
    Tilak
    Fabian
    Jaydev / tymal
    Maybank
    Morgan ashwin
    Jasprit…
    Balling start with Jasprit and jaydev / tymal ( strike baller) then 6th over Maybank or Morgan or Fabian…
    Pressure built on opposition…

    Reply

Leave a Comment