Site icon स्पोर्ट्स जागरण

सुरेश रैना ने बताया उस खिलाड़ी का नाम जो एमएस धोनी के बाद संभाल सकता है चेन्नई की कमान

आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च को धोनी की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के साथ होगी।

धोनी की उम्र 40 की है और अब यह सवाल उठने लगा है कि उनके बाद कौन चेन्नई की कप्तानी करेगा? कप्तान बनने की रेस में कई खिलाड़ी शामिल है।

वहीं चेन्नई की टीम से खेल चुके सुरेश रैना ने उस खिलाड़ी का नाम बताया जो धोनी के बाद टीम की कप्तानी कर सकता है।

सुरेश रैना ने आईपीएल 2022 के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “सीएसके में रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी हैं, जो धोनी के बाद टीम की कप्तानी कर सकते है।

यह सभी खिलाड़ी अपने खेल को बहुत अच्छे से समझते है लेकिन मुझे लगता है कि कप्तान बनने की रेस में जडेजा सबसे आगे है।

रैना को इस सीजन से पहले चेन्नई ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था और वहीं मेगा नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा है।

आपको बता दे कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने जिन चार खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा था उनमें पहले नंबर पर रविंद्र जडेजा ही थे।

सीएसके ने जडेजा को 16 करोड़ रुपये में जबकि एम एस धोनी को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि धोनी ने खुद जडेजा के लिए टॉप रिटेंशन स्लॉट छोड़ा दिया था।

जिसके बाद खबरें आने लगी थी कि धोनी के बाद जडेजा टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते है।

हालांकि, सीएसके के मैनेजमेंट की तरफ से कप्तानी को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया है। धोनी और जडेजा के अलावा फ्रेंचाइजी ने मोईन अली और रुतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया था।

जडेजा आईपीएल में 2008 से लेकर 2009 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद 2011 में वो कोच्चि टस्कर्स केरला के लिए खेलते हुए दिखाई दिए। इसके बाद 2012 से लेकर 2015 तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले।

इसके बाद जब 2016 और 2017 में चेन्नई पर बैन लग गया था, तब वो दो साल तक गुजरात लायंस के लिए खेले थे।

2018 में जब सीएसके ने बैन के बाद वापसी की थी।आईपीएल 2021 में जडेजा ने टीम को चौथी बार खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।

2021 के सीजन में उन्होंने 16 मैच खेलते हुए 145.51 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 227 रन बनाये थे। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.06 के इकॉनमी रेट की मदद से 13 विकेट लिए थे।

गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करने के अलावा वो फील्डिंग भी बेहतरीन करते है। ऐसे में धोनी के बाद सीएसके के कप्तान बनने की रेस में वो सबसे आगे चल रहे है।