साउथ अफ्रीका के खिलाडी रिली रूसो ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम में वापसी की है। इसी के साथ उन्होंने 6 साल के लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी की है।
रूसो साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी बार इंटरनेशनल मैच 2016 में खेलते हुए दिखाई दिए थे। लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले रूसो इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 4 रन बनाकर आउट हो गए।
हालांकि दूसरे मैच में उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए वापसी की लेकिन शतक बनाने से 4 रन से चूक गए। उन्होंने 55 गेंद में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 96 रन की पारी खेली।
2017 में सभी को चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
5 जनवरी 2017 को रिली रूसो ने सभी को चौंकाते हुए हैंपशायर के साथ कोलपैक डील साइन की और इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। कोलपैक डील के तहत वो रिली रूसो इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकते थे.
रूसो ने ये फैसला शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपने आखिरी मैच में लिया था। इस मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 122 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था।
टी20 ब्लास्ट में किया है अच्छा प्रदर्शन
इंग्लैंड में हाल में खेली गयी वाइटलिटी ब्लास्ट में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज थे।
उन्होंने समरसेट की तरफ से 16 मैच खेलते हुए 192.28 के स्ट्राइक रेट और 47.92 के औसत की मदद से 623 रन बनाये थे।
इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले थे। इसी शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें नेशनल टीम में दोबारा शामिल किया गया है।
रिली रूसो के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 1000 से ज्यादा रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 36 मैच खेले है और 38.71 के औसत की मदद से 1239 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 3 शतक और 7 अर्धशतक दर्ज है।
उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 17 मैच खेले है और 144.26 रेट की मदद से 427 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
रूसो के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने 158 मैच खेले है 39.84 के औसत की मदद से 5818 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने 108 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले है और 40.90 के औसत की मदद से 7363 रन बनाये है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रूसो ने 19 शतक और 33 अर्धसतक लगाए है।
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है रिली रूसो
साउथ अफ्रीका का यह खिलाड़ी 2014 और 2015 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 5 मैच खेले है और 53 रन ही बना पाने में सफल हुए है।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रूसो, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेहलुकवेओ, कगिसो रबाडा, केशव महाराज
लुंगी एनगिडी, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, रासी वैन डेर डूसन, मार्कराम, गेराल्ड कोएत्ज़ी।