Site icon स्पोर्ट्स जागरण

अपने ऊपर उठ रहे सवालों को लेकर आलोचकों को आंद्रे रसेल ने दिया जवाब

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल को रिटेन किया था।

रसेल पिछले सीजन में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे और इसके लिए उनकी आलोचना भी की गयी थी।

वहीं अब वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने कहा है कि आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से अपने आलोचकों को करारा जवाब देना चाहते है।

रसेल तीन दिनों का क्वांरटीन पूरा करने के बाद कोलकाता के पहले ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए। इस समय वो फिट दिखाई दे रहे हैं।

केकेआर टीम मैनेजमेंट द्वारा काफी अच्छी तरह से उनकी चोट का ध्यान रखा गया था। ऐसे में अब आंद्रे रसेल भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।

केकेआर के सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2022 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

आंद्रे रसेल ने कहा, “टीम में वापसी करके मुझे काफी अच्छा लग रहा है। मेरे दिल के ऊपर लगे इस बैज से मैं काफी प्राउड फील करता हूं।

पिछले कुछ सीजन से मेरे को लेकर कई तरह की बातें बोली गयी है। लेकिन उन्हें चुप करने के लिए उन्हें अपने प्रदर्शन से जवाब दूंगा।

मैं बल्ले, गेंद और फील्डिंग के साथ अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा। केकेआर ने मेरे ऊपर भरोसा दिखाया है। मैं उनके भरोसे और टीम को जिताने के लिए मैं पूरी कोशिश करूंगा।”

रसेल के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 84 मैच खेले है और 178.57 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से 1700 रन बनाये है।

इस दौरान वो 9 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.05 के इकॉनमी रेट से 72 विकेट लिए है।

आईपीएल 2022 का पहला मैच 26 मार्च को धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा।

आईपीएल 2021 के फाइनल में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब चेन्नई ने बाजी मारते हुए चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया था। कोलकाता 7वीं बार आईपीएल का शुरुआती मैच खेलने जा रही है।

आईपीएल 2022 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स का फुल स्क्वॉड:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह

अनुकुल , रसिख, करुणारत्ने, इंद्रजीत, अशोक , प्रथम , अभिजीत, बिलिंग्स, हेल्स (नाम वापस लिया), रमेश,नबी, अमन, उमेश।