Home / News / IPL Cancelled : क्या आईपीएल सीजन 14 दोबारा शुरू होगा ?

IPL Cancelled : क्या आईपीएल सीजन 14 दोबारा शुरू होगा ?

Updated On:

आईपीएल सीजन 14 के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के बाद लोगों के मन में यही सवाल है कि इस बार क्या आईपीएल सीजन 14 दोबारा शुरू होगा? आपको बता दें कि पिछले 2 दिनों में मौजूदा आईपीएल सत्र में कम से कम 4 टीमों के खिलाड़ियों या सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद बीसीसीआई के उपाध्याय राजीव शुक्ला की तरफ से बयान आया है कि इस बार का आईपीएल सीजन अनिश्चित समय के लिए रद्द कर दिया गया है।

क्या आईपीएल सीजन 14 दोबारा शुरू होगा ?

देखा जाए तो बीसीसीआई ने टूर्नामेंट रद्द करने को लेकर अभी तक कोई संकेत नहीं दिए हैं। माना जा रहा है कि अब यह आईपीएल टूर्नामेंट कुछ महीनों के लिए रोक दिया जाएगा और इसके बाद इसको अन्य मैदानों जहां कोरोना के कोई मामले सामने नहीं आये थे, वहां पर या फिर विदेश में स्थानांतरित किया जा सकता है। अगर ज्यादा समय तक हालात ठीक नहीं रहते हैं तो यह आईपीएल सीजन दोबारा नहीं शुरू होगा।

क्या आईपीएल सीजन 14 दोबारा शुरू होगा ?

खबर यह भी है कि इससे पहले केकेआर के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बीसीसीआई सिर्फ एक मैदान पर होने वाले मैच कैंसिल करना चाह रही थी। लेकिन फिर दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच लक्ष्मीपति बालाजी और सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। आज मुंबई बनाम सनराइजर्स का मैच होना था।

बीसीसीआई पर था भारी दबाब, भारत की टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी खतरे में में

देश मे कोरोना केस बढ़ने के बाद भी आईपीएल के आयोजन को लेकर बीसीसीआई की आलोचना पहले ही हो रही थी, ऐसे में इन सभी मामलों के सामने आने बाद बीसीसीआई पर टूर्नामेंट रद्द करने का भारी दबाव भी था। अब यह टूर्नामेंट दोबारा कब शुरू होगा, कहां शुरू होगा, या शुरू होगा भी या नहीं इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया गया है।

कई लोग उम्मीद जता रहे हैं कि पिछली बार की तरह इस टूर्नामेंट का बाकी हिस्सा सितंबर में कराया जा सकता है।अभी जहां सब सोच रहे हैं कि क्या आईपीएल सीजन 14 दोबारा शुरू होगा वहीं टी20 विश्व कप का भारत में आयोजन भी संदेह के घेरे में है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप यूएई में कराने पर विचार कर सकती है। क्या आईपीएल सीजन 14 दोबारा शुरू होगा या नहीं इसपर विचार न करके बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप पर भी ध्यान देना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment